Tuesday, March 28, 2023
Homeदेश की खबरेOdisha News: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, दूसरी...

Odisha News: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, दूसरी ट्रेने भी हुईं प्रभवित

Odisha News: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, दूसरी ट्रेने भी हुईं प्रभवित

ओडिशा (Odisha) में भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन (Bhubaneswar Railway Station) के पास सोमवार रात एक हादसे में मालगाड़ी (Goods Train) के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार के कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण रेल मार्ग (Rail Route) पर रेल यातायात आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है|

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना रात करीब 8.35 बजे उस वक्त हुई. जब ट्रेन चक्रधरपुर डिवीजन से भुवनेश्वर और कटक के रास्ते विजयनगरम जा रही थी. बताया जा रहा है कि भुवनेश्वर स्टेशन यार्ड के पास यह मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं|

जानकारी के अनुसार ‘भुवनेश्वर जाने वाली एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए.’ उनका कहना है कि रेलवे प्रशासन तेजी से रिकवरी कार्य में जुटा हुआ है और सुबह 8 बजे तक रेलवे यातायात सामान्य हो जाएगा|

उन्होंने बताया कि पटरी से मालगाड़ी के उतरने के कारण भुवनेश्वर-कोलकाता मार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. वहीं हावड़ा-चेन्नई मार्ग पर किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आई है. उनका कहना है कि कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और सुबह 8 बजे तक सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चलने लगेंगी|

भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन (Bhubaneswar Railway Station) के पास मालगाड़ी (Goods Train) के पांच डिब्बे पटरी से उतरने के कारण राजधानी एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस, जन शताब्दी, जूनागढ़ रोड एक्सप्रेस, पुरी-दुर्ग, तपस्विनी, पुरी-गांधीधाम और पुरी-हावड़ा प्रभावित हुई हैं|

RELATED ARTICLES

Most Popular