Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileOla Eleectric scooter ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में मचाई तबाही,एक्टिवा ओर जुपिटर को...

Ola Eleectric scooter ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में मचाई तबाही,एक्टिवा ओर जुपिटर को दी मात देखे क्या है फीचर्स

Ola Eleectric scooter ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में मचाई तबाही,एक्टिवा ओर जुपिटर को दी मात देखे क्या है फीचर्सOla electric के कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपना एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. साथ ही सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि ये स्कूटर avtiva को सीधी टक्कर देने में सक्षम है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि ओला ने हालही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर s1 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. साथ ही इसमें आपको करीब 101 किमी तक की धांसू रेंज भी देखने को मिल जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 89 हजार रुपए रखी है.

ऐसा है Ola electric का ये धांसू स्कूटर

आपको बता दें कि ये Ola electric scooter जीरो से 40 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में इस स्कूटर को सिर्फ 4.3 सेकेंड लगते हैं और जीरो से 60 किलोमीटर की रफ्तार तक पहुंचने में इसे 9.8 सेकेंड का समय लगता है.

377431882 0 3 1631856935605 1636963251093 1

Ola Eleectric scooter ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में मचाई तबाही,एक्टिवा ओर जुपिटर को दी मात देखे क्या है फीचर्स

Ola electric स्कूटर फीचर्स

इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाती है. सिंगल चार्ज में इस स्कूटर को 101 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.ओला एसवन एयर को लाइटवेट मैटिरियल्स से बनाया गया है. जिसके कारण इसका कुल वजन 99 किलोग्राम है. जबकि होंडा एक्टिवा का वजन 106 किलोग्राम है.एस1 एयर में मूव ओएस 3 पहले से इंस्टॉल मिलेगा। ओला यूजर्स को मूव ओएस 3 में कई दिलचस्प फीचर्स मिलेंगे। इसमें बेहतर एक्सीलरेशन, वेकेशन मोड जिसमें 200 दिनों तक बैटरी संरक्षण का दावा किया गया है, एक नया यूआई – विंटेज और बोल्ट मूड, हिल होल्ड, ऑटो-रिप्लाई कॉल, स्मार्ट लाइट और अन्य लोगों के साथ आसान से स्कूटर साझा करने के लिए कई प्रोफाइल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

619229363ea62
Ola Eleectric scooter ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में मचाई तबाही,एक्टिवा ओर जुपिटर को दी मात देखे क्या है फीचर्स

होंडा की ओर से एक्टिवा में एलईडी हेडलैंप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइलेंट स्टार्टर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर में सात इंच का डिस्प्ले, एलईडी हेडलैंप के साथ टेललैंप, 34 लीटर का बूट स्पेस, फ्रंट टैलीस्कोपिक फोर्क, राइडिंग के लिए ईको और पावर मोड जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

बैटरी और रेंज

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 99 किलो है, जो S1 Pro की तुलना में 25 किलो हल्का है। कंपनी के मुताबिक इसमें 4.5kW हब मोटर, 2.5kWh बैटरी पैक मिलता है। जिससे यह ई-स्कूटर 4.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। S1 Air की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है और इसमें इको मोड में IDC रेंज 100 किमी की रेंज का दावा किया गया है। इसमें 34-लीटर बूट स्पेस को बरकरार रख गया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular