Saturday, June 10, 2023
HomeTech newsट्रिपल कैमरे वाला OnePlus Nord 2T अब मात्र 13449 रुपये में दिवाली...

ट्रिपल कैमरे वाला OnePlus Nord 2T अब मात्र 13449 रुपये में दिवाली के बाद भी ऑफर्स जारी जल्द खरीदें

ट्रिपल कैमरे वाला OnePlus Nord 2T अब मात्र 13449 रुपये में दिवाली के बाद भी ऑफर्स जारी जल्द खरीदें OnePlus Nord 2T: दिवाली का त्योहार आ गया है और हर कोई जमकर शॉपिंग कर रहा है. ई-कॉमर्स कंपनियां भी एक से बढ़कर एक ऑफर चलाकर चीजों को बेच रही हैं. धनतेरस पर भी लोग खूब शॉपिंग कर रहे हैं.

ट्रिपल कैमरे वाला OnePlus Nord 2T अब मात्र 13449 रुपये में दिवाली के बाद भी ऑफर्स जारी जल्द खरीदें

इस दिवाली ऑफर में अगर आप चूक गए हैं तो अभी भी मौका है. आईफोन के बाद वन प्लस हर किसी का फेवरेट स्मार्टफोन बन गया है. अगर आपको OnePlus Nord 2T दिवाली ऑफर के साथ खरीदना है तो जानिये कुछ खास डिटेल्स.

image 1089

दिवाली ऑफर के बाद भी खरीदें OnePlus Nord 2T 13,449 रुपये

अमेजन हो या फ्लिपकार्ट आप दोनों ही जगह OnePlus Nord 2T दिवाली ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. यह आपके बजट में आ सकता है और ये महंगा मोबाइल आपको आधे से कम कीमत में मिल सकता है. OnePlus Nord 2T की बाजार में कीमत 28,999 रुपये है लेकिन इसे आप मात्र 13,449 रुपये में खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:-सिर्फ 11000 रूपए मे आएगी Oppo से ऑसम वाली फीलिंग ले इस दिवाली धाकड़ फीचर्स वाले मोबाइल का जबरदस्त मजा

image 1086

इसके लिए आपको अपना मोबाइल एक्सचेंज करना होगा. वनप्लस नॉर्ड 2टी खरीदने के लिए पुराना मोबाइल एक्सचेंज करते हैं तो आपकी कीमत आधी हो जाएगी. इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के बैंक ऑफर लगाकर इस स्मार्टफोन की कीमत 13 हजार कर सकते हैं. इस मोबाइल में आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी. फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा और 32 अल्ट्रा क्लियर फ्रंट कैमरा मिलता है.

ट्रिपल कैमरे वाला OnePlus Nord 2T अब मात्र 13449 रुपये में दिवाली के बाद भी ऑफर्स जारी जल्द खरीदें

image 1087

इस फोन में है जबरदस्त लेटेस्ट फीचर्स

इस मोबाइल में आपको Amoled डिस्प्ले, मेडिटेक डेंसिटी 1300 5जी चिपसेट मिलता है. इसके साथ ही 80W का सुपरफास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है और डुअल सिम भी मिलेगा. इस मोबाइल की डिजाइन काफी अच्छी दी गई है. स्लिम होने के साथ ये मोबाइल काफी हल्का है. वनप्लस का ये मोबाइल एक प्रीमियम कैटेगरी में आपका है और अमेजन सेल के जरिए आप इसे सीधे 16,198 रुपये में घर ला सकते हैं.

OnePlus Nord 2T now for just Rs 13449

image 1088

RELATED ARTICLES

Most Popular