Thursday, March 30, 2023
HomeTech newsOnePlus Nord Wired: Oneplus ने लॉन्च से पहले ही मचाया बवाल, बेहद...

OnePlus Nord Wired: Oneplus ने लॉन्च से पहले ही मचाया बवाल, बेहद ही सस्ते में एअरफ़ोन कीमत भी अपने बजट में

OnePlus Nord Wired: OnePlus ने नॉर्ड ब्रांडिंग के तहत भारत में एक नया ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च किया है। दरअसल, कंपनी ने 3.5 एमएम जैक के साथ OnePlus Nord Wired इयरफोन को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ये कंपनी के पहले वायर्ड इयरफोन हैं। दरअसल, OnePlus Nord Wired इयरफोन की कीमत लीक हुई कीमत से बेहद कम है। बता दें कि वनप्लस के केवल OnePlus Nord CE, OnePlus Nord CE 2 और OnePlus Nord CE 2 Lite डिवाइस में ही हेडफोन जैक की सुविधा है। अगर आप भी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

मात्र इतनी है OnePlus Nord Wired Earphones की कीमत

वनप्लस नॉर्ड वायर्ड इयरफोन की कीमत 799 रुपये है और यह ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इयरफोन 1 सितंबर से वनप्लस की ऑफिशियल साइट, अमेजन और वनप्लस ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

1661588570

OnePlus Nord Wired Earphones के फीचर्स और स्पेक्स

वनप्लस नॉर्ड वायर्ड इयरफोन 110 ± 2dB ड्राइवर सेंसिटिविटी, 32 ± 10% इम्पीडेंस और 102dB साउंड प्रेशर के साथ 9.2 मिमी ड्राइवर सेटअप के साथ आते हैं। ये इयरफोन इन-ईयर स्टाइल डिजाइन और एंगल्ड डिजाइन के साथ आते हैं जो एक कंफर्ट फिट प्रदान करते हैं। इसमें आपको तीन सिलिकॉन ईयरटिप्स (एस, एम, एल) ऑप्शन मिलते हैं।

oneplus 1649768368

कंट्रोल्स के लिए, इसमें एक इन-लाइन कंट्रोल बटन हैं जिसमें वॉल्यूम अप, वॉल्यूम डाउन और एक मल्टी-फंक्शन बटन जो डबल प्रेस, ट्रिपल प्रेस, प्रेस और होल्ड ऑपरेशन कर सकते हैं शामिल हैं। इसके अलावा, इयरफोन भी पसीने और पानी से सुरक्षा के लिए IPX4 रेटेड हैं। इसके अलावा, Bullets Wireless Z BT इयरफोन की तरह, ये नए नॉर्ड वायर्ड इयरफोन भी मैग्नेट के साथ आते हैं जो संगीत चलाने/रोकने के लिए एक साथ चिपकते हैं और उन्हें इधर-उधर ले जाना आसान बनाते हैं।

image 115
RELATED ARTICLES

Most Popular