Sunday, December 3, 2023
HomeTech newsOneplus पर ताबड़तोड़ प्रहार करने Vivo ला रहा अपना शानदार स्मार्टफोन, तगड़े...

Oneplus पर ताबड़तोड़ प्रहार करने Vivo ला रहा अपना शानदार स्मार्टफोन, तगड़े कैमरे और स्पेसिफिकेशन से मचाएंगा उधम

Oneplus पर ताबड़तोड़ प्रहार करने Vivo ला रहा अपना शानदार स्मार्टफोन, तगड़े कैमरे और स्पेसिफिकेशन से मचाएंगा उधम। Vivo अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करते रहता है अब Vivo ने चीन में चोरी-छिपे नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y78m है. यह Y78 सीरीज का तीसरा फोन है. इससे पहले Vivo Y78 और Y78+ जैसे फोन्स लॉन्च हो चुके हैं. Y78 को इस साल मई में पेश किया गया था. इसके भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है हालांकि कंपनी की तरफ से ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. नए लॉन्च हुए फोन में कई धमाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं. इसमें तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा मिल रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

यह भी पढ़े- Iphone की डेरिंग खत्म करने 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Infinix ने उतारा अपना झक्कास स्मार्टफोन, फीचर्स भी दमदार

Vivo Y78m 5G के शानदार स्पेसिफिकेशन

image 366

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Vivo Y78m में 6.64 इंच के एलसीडी पैनल का उपयोग किया गया है, जिसका FHD+ रिजॉल्यूशन 1080 x 2388 पिक्सल है, जिसका 19.9:9 आस्पेक्ट रेशियो है. इसका कंट्रास्ट रेशियो 1500:1 है और यह DCI-P3 कलर गैमट और 120Hz रिफ्रेश रेट का समर्थन करता है. Vivo Y78m डाइमेंशन 7020 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. Y78 का तीन विभिन्न वेरिएंट में प्रस्तुत होता है: पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, दूसरा वेरिएंट भी 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज, और तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है. उसके अतिरिक्त, हाल ही में लॉन्च हुआ Y78m केवल एक ही कॉन्फ़िगरेशन में आता है, जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है.

Vivo Y78m 5G का तगड़ा कैमरा

image 367

आपको बता दे की Vivo Y78m आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जबकि इसके पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 और फनटच ओएस 13 के साथ आता है, और इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर का समर्थन भी होता है.

Vivo Y78m 5G की धमाकेदार बैटरी

Vivo Y78 में 5,000mAh की बैटरी है, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ प्रदान किया गया है. यह फोन विभिन्न सुविधाएं भी प्रदान करता है, जैसे कि डुअल सिम स्लॉट, 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, एक USB-C पोर्ट, और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक.

image 368

यह भी पढ़े- Tyre 1 या 2 नहीं पुरे इतने प्रकार के होते है, किस प्रकार का क्या मतलब होता है अच्छे-अच्छे मिस्री को भी नहीं होंगी इसकी जानकारी

Vivo Y78m 5G की कीमत

कीमत का देखा जाये तो Vivo Y78m की कीमत एकमात्र 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 1,999 युआन (करीब 22 हजार रुपये) है. यह अभी तक चीनी बाजार में उपलब्ध नहीं है. भारत में भी इतनी ही कीमत में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है.

RELATED ARTICLES

Most Popular