Tesla Car In India: India में सिर्फ 4 लोगों के पास है Tesla कार, जानिए मुकेश अम्बानी के अलावा कौन है वो तीन लोग, कीमत है करोड़ो में।अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला वैसे तो दुनिया के कई देशों में अपनी कारों को बेचती है। लेकिन भारत में कीमत और टैक्स के कारण कंपनी की ओर से कारों को आधिकारिक तौर पर नहीं बेचा जाता। लेकिन फिर भी कुछ खास लोग हैं जो कंपनी की कारों को चलाना पसंद करते हैं। इनमें शामिल हस्तियों की जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं।
Essar ग्रुप के CEO प्रशांत रुइया के पास है 490km रेंज वाली Tesla कार
Essar Group CEO Prashant Ruia owns a Tesla car with 490km range

एस्सार ग्रुप के सीईओ प्रशांत रुईया के पास टेस्ला की कार है। प्रशांत ऐसे पहले भारतीय हैं जिनके पास टेस्ला की कार आई। प्रशांत के पास टेस्ला की मॉडल एक्स कार है। जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। इस कार को सिंगल चार्ज में 490 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
दुनिया के अमीर इंसान में से एक रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अम्बानी के पास है Tesla की सबसे महँगी कार
Mukesh Ambani, owner of Reliance Group, one of the richest people in the world, has Tesla’s most expensive car

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल रिलायंस ग्रुप के मुखिया मुकेश अंबानी के पास भी टेस्ला की कार है। अंबानी के पास इस कंपनी की एक नहीं बल्कि दो कारें हैं। जिनमें टेस्ला मॉडल एस100डी और मॉडल एक्स 100डी हैं। दोनों कारों की भारत में कीमत करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपये के आस-पास है।
बॉलीवुड के स्टार और ग्रैंड मस्ती के राजा रितेश देशमुख के पास भी है Tesla की कार जो सिंगल चार्ज पर 535km की रेंज देती है
Riteish Deshmukh, the Bollywood star and king of Grand Masti, also owns a Tesla car which gives a range of 535 km on a single charge.

बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख भी ऐसे तीसरे भारतीय हैं जिनके पास इस कंपनी की कार है। रितेश के पास टेस्ला एक्स मॉडल की कार है। जिसमें वह अक्सर देखे जाते हैं। उन्होंने इस कार को अपनी पत्नी जेनेलिया को गिफ्ट किया था। रितेश की इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज में करीब 535 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री पूजा बत्रा के पास है Tesla की मॉडल 3 कार
Bollywood’s beautiful actress Pooja Batra owns Tesla’s Model 3 car.

बॉलीवुड की ही एक और अभिनेत्री हैं पूजा बत्रा। पूजा के पास भी टेस्ला की मॉडल 3 कार है। पूजा भारत की चौथी हस्ती हैं जिनके पास इस कंपनी की कार है। टेस्ला मॉडल 3 की भारत में कीमत करीब 60 लाख रुपये के आस-पास है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद करीब 560 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।