ओप्पो ने ग्राहकी बढ़ने के लिए तगड़ा डिस्काउंट दिया गया है। भारतीय बाजार में इस फोन को टक्कर देने वाले अन्य फोन भी हैं लेकिन बढ़िया डिस्काउंट ओप्पो स्मार्ट फोन दे रहा है।ओप्पो ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन A74 5G की कीमत में कटौती की है। ओप्पो A74 5G स्मार्टफोन को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। अमेजन पर ओप्पो के इस फोन में बम्पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ओप्पो A74 5G स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount on Oppo A74 5G Smartphone)

ओप्पो A74 स्मार्टफोन की 20,990 रुपये की कीमत राखी गई है। स्मार्टफोन की ये कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है। इस स्मार्टफोन पर छूट दी जा रही है। ओप्पो स्मार्ट फोन को अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 14,990 रुपये में खरीद सकते है।
ये भी पढ़िए – Big Latest News Realme इस दिन लॉन्च करेगा 10 pro 5G फ़ोन खतरनाक बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स भी
ओप्पो A74 5G स्मार्टफोन पर भारी छूट (Huge Discounts on Oppo A74 5G Smartphone)

Oppo के धाकड़ 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, सस्ते दामों में मिल रहा स्मार्टफोन दनादन हो रही बिक्री। अमेजन इस ओप्पो स्मार्टफोन पर 6,000 रुपये की छूट दे रहा है। ओप्पो स्मार्टफोन पर एक्सचेंज बेनिफिट्स और नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी सेलेक्टेड कार्ड जैसे फीचर्स दिए गए है। .
ओप्पो A74 5G स्मार्टफोन के स्टाइलिश कलर और धमाकेदार फीचर्स (Stylish colors and amazing features of Oppo A74 5G smartphone)

ओप्पो A74 5G स्मार्टफोन को Fluid Black या Fantastic Purple कलर ऑप्शन में खरीद सकते है। ओप्पो A74 5G स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 48MPदिया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ और एक मैक्रो सेंसर दिया गया है। ओप्पो A74 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का कैमरा दिया है। स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।