Friday, March 31, 2023
HomeAutomobileOppo reno 8Z 5G: मार्केट में ग़दर मचाने आया सबसे सस्ता Oppo...

Oppo reno 8Z 5G: मार्केट में ग़दर मचाने आया सबसे सस्ता Oppo reno फ़ोन, देखें फीचर्स और डिटेल्स

Oppo reno 8Z 5G: आज कल सभी के हाथों में 5G स्मार्टफोन देखने को मिल रहा है. और दिखे भी क्यों ना आजकल सभी चीज डिजिटल होती जा रही है. आप घर बैठे बैठे अपने फोन से सभी कार्य कर सकते है. ना धूप में जाने की चिंता और ना लंबी लाइनों में खड़े होने की. यही सुविधा देखते हुए Oppo नें दमदार Reno8 सीरीज निकली है.यह दमदार oppo reno 8Z 5G है.

जानिए कीमत

कंपनी द्वारा इसको थाईलैंड में लांच किया गया है.इसमे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरीअंट है, जिसकी कीमत 12990 THB है. यानि की इसकी कीमत ₹28,600 है. यह लिस्टिंग के लिए 18 अगस्त से उपलब्ध किया जाएगा. यह डॉन लाइट गोल्ड, स्टार लाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

जानिए फीचर्स

इसमे 6.43 inch display फुल HD+ resolution, 2400×1080 है. इसमे 60HZ रिफ्रेश रेट है.इसका स्क्रीन रेशियो 90.8% है.यह वीडियो और netflix HD सर्टिफाइड है.इसमे ओक्टोकोर क्वालकोम 695 प्रोसेसर साथ ही ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU उपलब्ध है. इसमें 128 GB की इनबिल्ट स्टोरेज उपलब्ध है.

जानिए कैमरा

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा.इसमे 64MP प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनों सेन्सर और 2MP का बोकहो मैक्रो लेंस उपलब्ध है. जबरदस्त सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा उपलब्ध है.

जानिए बैटरी

इसमे 4500 mAh की बैटरी दी गई है.जोकि 33Wफास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह 63 minute चार्जिंग में 447 घंटे की बैटरी लाइफ देगा. साथ ही 5 मिनट चार्ज करने के बाद 3 घंटे तक कॉल टाइम मिलेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular