Oppo A1 Pro 5G Smartphone: 108 MP डबल कैमरा वाला OPPO का 5G धांसू स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स, 67W फास्ट चार्जिंग से मिनटों में फ़ोन चार्ज। Oppo ने चीन के बाजार में उसके नए Oppo A1 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको एक 6.7-इंच की स्क्रीन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिल रहा है। आइए जानते है कि इस फोन की कीमत क्या रखी गई है और इसके अलावा इसके अन्य फीचर और स्पेक्स कैसे हैं।
जानिए Oppo A1 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में (Know about the specification and price of Oppo A1 Pro smartphone)

Oppo A1 Pro स्मार्टफोन को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन को दो अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में चीन में उतारा गया है। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज को CNY 17,999 यानि लगभग 20,581 रुपये और 12GB रैम के साथ आने वाले 256GB स्टॉरिज मॉडल को CNY 2,299 यानि लगभग 25,513 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।
Oppo A1 Pro स्मार्टफोन में मिलेंगे शानदार कलर ऑप्शन (Oppo A1 Pro smartphone will get great color options)

स्मार्टफोन को आप तीन अलग अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, इस फोन को आप ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में अपने घर ले सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि Oppo A1 Pro स्मार्टफोन की सेल चीन में 25 नवंबर से शुरू होने वाली है।
जानिए Oppo A1 Pro के स्मार्ट फीचर्स के बारे में (Know about the smart features of Oppo A1 Pro)

Oppo A1 pro स्मार्टफोन में आपको एक 6.7-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, यह एक FHD+ रेजोल्यूशन है, इसके अलावा यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिल रहा है। फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टॉरिज मिल रही है।
67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से मिनटों में होगा फ़ोन चार्ज (Phone will be charged in minutes with 67W fast charging support)
फोटोग्राफी के लिए फोन में, एक डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। इस कैमरा में आपको एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिल रहा है। फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है, और इसपर कंपनी ने ColorOS 13 की लेयर भी दी है। फोन में एक 4800mAh की बैटरी मिल रही है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।