Sunday, June 4, 2023
HomeTech newsSamsung को झटका देने आया Oppo का 108MP कैमरा वाला धांसू स्मार्टफ़ोन,...

Samsung को झटका देने आया Oppo का 108MP कैमरा वाला धांसू स्मार्टफ़ोन, HD डिस्प्ले और Expert फीचर्स के साथ रखा मार्केट में कदम

Oppo A98 Smartphone Launch: Samsung को झटका देने आया Oppo का 108MP कैमरा वाला धांसू स्मार्टफ़ोन, HD डिस्प्ले और Expert फीचर्स के साथ रखा मार्केट में कदम। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जिसमें फोटोग्राफी के लिए 108MP का कैमरा देखने को मिल सकता है। जिसके बाद इसकी बाजार में खूब तारीफ हो रही है।

देखिये Oppo A98 की खूबसुरत तस्वीर (See the beautiful picture of Oppo A98)

maxresdefault 2022 11 17T160114.966

आपको बता दें खूबसूरत सा दिखने वाला ये Oppo A98 स्मार्टफोन है। जिसे TENAA वेबसाइट पर देखा गया है। इस फोन को कंपनी जल्दी ही इस महीने में पेश कर सकती है। जिसके बाद यह खरीददारी के लिए बाजार में उपलब्ध होगा। ये अपकमिंग स्मार्टफोन जिसका मॉडल नंबर PGW110 है। गीकबेंच की दी जानकारी के अनुसार ये मोबाइल अपने दमदार डिसप्ले और फीचर के साथ मार्केट में अपने कदम रखने जा रहा है। हालांकि इसकी खूबसुरत तस्वीर भी सामने आई है।

जानिए Oppo A98 स्मार्टफोन के शानदार स्पेसिफिकेशन के बारे में (Know about the great specification of Oppo A98 smartphone)

maxresdefault 2022 11 17T161913.223

गीकबेंच के अनुसार, ओप्पो A98 में qualcomm snapdragon 695 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की कर्व्ह डिस्प्ले के साथ ull HD+ स्क्रीन और रेजॉलूशन 2412 x 1080 पिक्सल का ऑफर मिलेगा। इस हैंडसेट का डिस्प्ले स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा और बीच में पंच-होल डिस्प्ले दी जा सकती है। साथ ही ओप्पो का ये फोन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मिलने की उम्मीद है।

Oppo A98 में मिलेगा 108 MP कैमरा के साथ 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Oppo A98 will get 67W fast charging support with 108MP camera)

maxresdefault 2022 11 17T161928.730

फोन को कंपनी 16जीबी तक की रैम और इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन भी प्रदान करेगी। वहीं ओप्पो का यह हैंडसेट 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप होने की भी खबर आ रही है। इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग के लिए 67W का सपोर्ट भी मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी सबसे पहले ये स्मार्टफोन चाइना की मार्केट में ही पेश करेगी। जिसकी कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।

जानिए Oppo A98 कब होगा लांच (Know when Oppo A98 will be launched)

maxresdefault 2022 11 17T161923.713

इसके अलावा कहा जा रहा है कंपनी चीन में ही अपनी Oppo Reno 9 सीरीज को नवंबर महीने में कभी भी पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसी महीने इस स्मार्टफोन को चीन मार्केट में लॉन्च कर सकती है। आखिर में आपको बताते चलें कि ओप्पो का सीरीज Oppo A58 का नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है, जो आपके बजट रेंज में आता है, जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular