OTT Platform: हाल ही में Prime Video ने एक फनी वीडियो शेयर किया है। सामने आए इन वीडियो में एक्टर वरुण धवन प्राइम वीडियो से जुड़ी एक अहम जानकारी देते नजर आ रहे हैं। ओटीटी की लोकप्रियता पूरे देश में तेजी से बढ़ रही है। कोरोना काल में फिल्मों को रिलीज करने के विकल्प के तौर पर उभरा ओटीटी प्लेटफॉर्म अब लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। यही वजह है कि अब मेकर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड को देखते हुए लगातार नए कंटेंट पेश कर रहे हैं। देश के मशहूर और लोकप्रिय OTT में से एक Amazon Prime को आम लोग ही नहीं बल्कि कई बड़े सितारे भी पसंद करते हैं. इन्हीं सितारों में से एक बॉलीवुड स्टार वरुण धवन प्राइम वीडियो के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
अभिनेता की कई फिल्में जैसे अक्टूबर, जगजग जियो, कुली नंबर 1, और स्ट्रीट डांसर 3 डी भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं। इसी क्रम में हाल ही में प्राइम वीडियो ने एक फनी वीडियो शेयर किया है। सामने आए इन वीडियो में एक्टर वरुण धवन प्राइम वीडियो से जुड़ी एक अहम जानकारी देते नजर आ रहे हैं, वीडियो में उनके पड़ोसी, ड्राइवर और यहां तक कि उनके मेकअप आर्टिस्ट भी अमेजन ओरिजिनल से जुड़ी खबरों के बारे में पूछताछ करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक्टर्स अपनी फेवरेट सीरीज के अगले पार्ट के बारे में सभी को बताने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक्टर्स इसमें फेल हो जाते हैं।
bas ho gaya ab! mission andar ki khabar on 👊
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 23, 2022
stay around for more! @varun_dvn pic.twitter.com/MfscoNyDXH
इस पर अभिनेता इस असफलता को एक चुनौती मानते हुए कहते हैं कि अब वह अमेजन के अंदर की खबरें निकालते रहेंगे. इस फनी वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए Amazon Prime Video ने कैप्शन में लिखा, अभी हुआ। वरुण धवन के साथ मिशन इनसाइड की बात। प्राइम वीडियो ने अपने फनी वीडियो में एक्टर वरुण धवन को भी टैग किया है. ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित सीरीज मिर्जापुर 3, द फैमिली मैन 3 जैसे शोज से जुड़ी जानकारियां जल्द ही सामने आने वाली हैं।