Saturday, June 10, 2023
HomeमनोरंजनPathan Teaser शाहरुख़ खान की नई फिल्म पठान का टीज़र हुआ...

Pathan Teaser शाहरुख़ खान की नई फिल्म पठान का टीज़र हुआ रिलीज के जी एफ ओर बाहुबली को पछाड़ा फैन हुए पागल

Pathan Teaser शाहरुख़ खान की नई फिल्म पठान का टीज़र हुआ रिलीज के जी एफ ओर बाहुबली को पछाड़ा फैन हुए पागल सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज 57 साल के हो गए हैं. किंग खान के बर्थडे पर उनके फैंस हमेशा की तरह काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे थे और SRK से तोहफे की मांग कर रहे थे. ऐसे में शाहरुख खान ने भी अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है और अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ (Pathan Teaser) का टीजर रिलीज कर दिया है.

पठान का टीजर

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘पठान’ का टीजर शेयर किया है. ‘पठान’ के टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. पठान का टीजर आउट हो रहा है! यश राज फिल्म्स के 50 सालों के साथ पठान को सेलिब्रेट करें 25 जनवरी 2023 को अपने नजदीकि सिनेमा हॉल में. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है.

Pathan Teaser शाहरुख़ खान की नई फिल्म पठान का टीज़र हुआ रिलीज के जी एफ ओर बाहुबली को पछाड़ा फैन हुए पागल

जबरदस्त एक्शन से भरपूर है टीजर

एक्शन से भरपूर टीजर इतना जबरदस्त है कि इसमें शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पूरे टीजर में पल भर के लिए भी आप अपनी पलके नहीं झपकेंगे. इसके साथ ही टीजर को देखने के बाद हर किसी को इस फिल्म के ट्रेलर और पूरी फिल्म को लेकर बेसब्री काफी बढ़ गई है. 

E0DIrgZXMAArU0G
Pathan Teaser शाहरुख़ खान की नई फिल्म पठान का टीज़र हुआ रिलीज के जी एफ ओर बाहुबली को पछाड़ा फैन हुए पागल

रोमांस और एंटरटेनमेंट से भरपूर है फिल्म

रोमांस और एंटरटेनमेंट से भरपूर है शाहरुख खान की पठान का टीजर. पठान के टीजर में शाहरुख खान फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शाहरुख का खुंखार रूप देखकर फैंस दंग हो गए हैं. पठान के टीजर से इतना साफ है कि इस फिल्म में शाहरुख फैंस को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं, क्योंकि आपने शाहरुख के स्क्रीन पर कई अलग रूप देखे होंगे, लेकिन ऐसा खुंखार रूप कभी नहीं देखा होगा. इसके साथ ही दीपिका के साथ भी शाहरुख खान की इंटेंस कैमिस्ट्री दिखाई दे रही है

maxresdefault 3

अगर मीडिया में फैल रही खबरों की मानें तो फिल्म ‘पठान’ के लिए यशराज बैनर ने शाहरुख खान को 100 करोड़ रुपये दिए हैं। इसी के साथ किंग खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार बन गए हैं। बॉलीवुड के किसी भी अभिनेता को एक फिल्म के लिए इतनी बड़ी रकम नहीं मिलती है।

सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान (Aamir Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी लगभग एक फिल्म से इतनी ही कमाई करते हैं लेकिन ये तीनों कलाकार अपनी फिल्मों के प्रोड्यूसर भी होते हैं। अगर किसी फिल्म के लिए मिलने वाली फीस की बात की जाए तो इन तीनों स्टार्स को भी 100 करोड़ जितनी राशि नहीं मिलती है। वैसे आपको की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का फैन मेड ट्रेलर कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular