Vivo V23e Smartphone: पतली कमरिया से भी ज्यादा स्लिम हैं Vivo V23e कैमरा क्वॉलिटी में DSLR का बाप, लुक और फीचर्स देख हो जाओगे क्लीन बोल्ड कीमत भी बस इतनी Vivo ने शानदार कैमरा और जबरदस्त बैटरी लाइफ वाला V23e 5G भारत में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसमें और क्या-क्या है खास.
Vivo V23e 5G Specification: वीवो आज अपना Vivo V23e स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर रहा है. Vivo V23e एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जो पहले ही कई देशों में लॉन्च किया जा चुका था. इस डिवाइस के चिपसेट को 8GB ram और 128 GB स्टोरेज के साथ दिया जा रहा है. इस डिवाइस को 25,990 रुपए की रेंज में Flipkart से खरीदा जा सकता है.

वीवो वी23e के खास फीचर्स
Vivo V23e में 50mp कैमरा के साथ 44 watt की फास्ट चार्जिंग देखने मिलेगी. साथ ही इसमें AMOLED स्क्रीन FHD+ रिजोल्यूशन के साथ है. Vivo V23e 5G स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुल HD AMOLED स्क्रीन 2400×1080 पिक्सल रिजोल्यूशन में देखने मिलेगी.
यह भी पढ़े:- 108MP का कैमरा और 20GB की RAM के साथ Realme 10 Pro ने बनाया हसीनाओं को दीवाना, लुक और फीचर्स देख आप भी हो…
वीवो वी23e प्रोसेसर
ये डिवाइस Mediatek Dimensity 810 Processor के साथ आता है. इसमें बढ़िया बैटरी के लिए टू आर्म कोर्टेक्स-A76, 2.05GHz के साथ क्लॉक और सिक्स आर्म कोर्टेक्स-A55 मौजूद है. इसके अलावा ये डिवाइस फनटच 12 पर रन करेगा जो कि Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है.

वीवो वी23e बैटरी
Vivo V23e 5G लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के लिए 4050mAh battery की बैटरी लाइफ के साथ आता है. यहां आपको फास्ट चार्ज के लिए 44-watt adapter दिया गया है.

वीवो वी23e कैमरा
कैमरा लवर्स के लिए Vivo V23e 5G शानदार 50 MP का सेल्फी कैमरा दे रहा है. जो कि f/2.0 अपर्चर के साथ है.