FASTag वाले Paytm यूजर्स 29 फरवरी से पहले कर ले यह काम, वरना बढ़ सकती है आपकी मुश्किलें

Written by Shweta

Published on:

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Paytm यूजर्स के लिए एक और मुसीबत की खबर सामने आयी है। जिसमे की आज एक नई खबर सामने आई है जिसका मतलब सड़क पर वाहन चलाने वालों से है। सामने आयी जानकारी के मुताबिक अगर आप भी कार चलाते हैं या फिर कोई दूसरा वाहन जिसमें फास्‍टैग (Paytm FASTag) लगा होता है तो आपको बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि 29 फरवरी के बाद Paytm से जुड़े फास्‍टैग किसी काम के नहीं रहेंगे. आपको नया फास्‍टैग बनवाना होगा क्योंकि इस टैग का प्रबंधन देखने वाली संस्था NHAI ने आधिकारिक बैंकों की नई लिस्ट जारीकर दी गई है।

यह भी पढ़े – लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का शंखनाद, दिल्ली में आज दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में 2024 की फ़तेह को लेकर होगा मंथन

Paytm यूजर्स 29 फरवरी से पहले कर ले यह काम

आपको बता Paytm FASTag यूजर्स है वे लोग 29 फरवरी से पहले अपना FASTag डीएक्टिवेट अवश्य करना होगा। और किसी अन्य बैंक से नया FASTag खरीदना पड़ेगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको टोल प्लाजा पर नकद भुगतान करना पड़ेगा।

ऐसे करे FASTag डीएक्टिवेट

  • FASTag डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm ऐप खोलना है।
  • फिर ‘FASTag’ टैब पर क्लिक करना है।
  • अब ‘Manage FASTag’ पर क्लिक कर दे।
  • ‘Deactivate FASTag’ पर क्लिक करें. अपनी पुष्टि कर ले।

यह भी पढ़े – Magh Purnima 2024: फरवरी में किस दिन है माघ पूर्णिमा, नोट कर ले सही डेट और पूजा विधि

ऐसे ख़रीदे नया FASTag

यदि आप भी किसी भी अधिकृत बैंक से नया FASTag खरीद सकते हैं। जो की NHAI ने अधिकृत बैंकों की सूची अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है. आप Paytm Payments Bank के अलावा किसी भी बैंक से FASTag आसानी से खरीद सकते हैं।

Leave a Comment