Saturday, April 1, 2023
HomePetrol-Diesel Priceकंपनी ने जारी किये आज के पेट्रोज-डीजल के नए रेट, यहां जानिए...

कंपनी ने जारी किये आज के पेट्रोज-डीजल के नए रेट, यहां जानिए आपके शहर के लेटेस्ट प्राइस

Petrol-Diesel Price Today: कंपनी ने जारी किये आज के पेट्रोज-डीजल के नए रेट, यहां जानिए आपके शहर के लेटेस्ट प्राइस आज के दिन के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा अपडेट को जारी कर दिया है. कंपनी ने आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनी हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर अपडेट करती है. अगर पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव होता है तो उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है. वैसे तो पेट्रोल-डीजल का भाव अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के भाव पर निर्भर करता है. शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो गुरुवार को क्रूड 77.67 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा ब्रेंट का भाव 84.19 डॉलर प्रति बैरल है. 26 सितंबर के लिए देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं. Petrol-Diesel

image 161

पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं No change in the price of petrol and diesel

IOCL की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार बदलाव 22 मई को देखने को मिला था, जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. उसके बाद महाराष्ट्र और मेघालय सरकार ने वैट मं कटौती कर अपने राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत देने का प्रयास किया था.   Petrol-Diesel

कंपनी ने जारी किये आज के पेट्रोज-डीजल के नए रेट, यहां जानिए आपके शहर के लेटेस्ट प्राइस

image 162

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत What is the price of oil in these cities

शहर पेट्रोलडीजल
मुंबई106.31 94.27 
दिल्ली96.72 89.6
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.0392.76
बेंगलुरु101.94    87.89
लखनऊ96.57 89.76
नोएडा96.7989.96
गुरुग्राम97.1890.05
चंडीगढ़96.20    84.26
पटना107.2494.04

सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट New rates are released at 6 am

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है. Petrol-Diesel

SMS से पता करें आज के रेट Know today’s rates through SMS

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं. Petrol-Diesel

RELATED ARTICLES

Most Popular