Sunday, March 26, 2023
Homeदेश की खबरेPM Modi ने चीतों के नामकरण को लेकर लोगों से मांगे सुझाव,...

PM Modi ने चीतों के नामकरण को लेकर लोगों से मांगे सुझाव, मन की बात जाने

PM Modi एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाई. इस कार्यक्रम के 93वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि, चीतों की वापसी से देश में खुशी है. इस दौरान पीएम ने लोगों से चीतों के नामकरण को लेकर भी सुझाव मांगा. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही दिनों बाद देशवासी चीतों को देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि चीतों के आने से देश में खुशी है. चीतों के लिए टास्क फोर्स भी बनाई गई है. जिसमे होंगे चीतों के नामकरण.

बता दे की पीएम मोदी ने बताया कि ‘MyGov के प्‍लेटफॉर्म पर, एक कॉम्‍प्‍टीशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोगों से मैं कुछ चीजें शेयर करने का आग्रह करता हूं. चीतों को लेकर जो हम अभियान चला रहे हैं, आखिर, उस अभियान का नाम क्या होना चाहिए? क्या हम इन सभी चीतों के नामकरण के बारे में भी सोच सकते हैं कि, इनमें से हर एक को किस नाम से बुलाया जाए? वैसे ये नामकरण अगर ट्रेडिशनल हो तो काफी अच्छा रहेगा क्योंकि अपने समाज और संस्कृति, परंपरा और विरासत से जुड़ी हुई कोई भी चीज, हमें, सहज ही, अपनी ओर आकर्षित करती है. हम जल्द ही उसकी और आकर्षित हो जाते है.

PM Modi 1663396448647 1663396448819 1663396448819

भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम

आप को बता दे की इसके साथ ही उन्होंने 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह को याद करने आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हर युवा भगत सिंह को याद करे. उन्होंने ये भी कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर होगा. और यह निश्चित हो गया है.

पं. दीनदयाल को किया गया याद

अब बात करे पीएम मोदी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए कहा कि आज 25 सितंबर को देश के प्रखर मानवतावादी, चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया जाता है. उनके विचारों की खूबी यही रही है उन्होंने अपने जीवन में विश्व की बड़ी उथल-पुथल को देखा था. वे विचारधाराओं के संघर्षों के साक्षी बने. और अभी इस बारे में बात चल रही है.

dc Cover atl9cumlqagaum81ngvbq9vm82 20220917120341.Medi

योग पर हो रहा जोर

बता दे की पीएम मोदी ने योग पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि योग से आत्मविश्वास बढ़ता है. जलवायु परिवर्तन का जिक्र करते हुए उन्‍होंने देशवासियों से तटों को साफ रखने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया अब इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि फिजिकल और मेंटल वेलनेस के लिए योग बहुत ज्यादा कारगर है. विशेषकर डायबिटीज और ब्‍लड प्रेशर से जुड़ी मुश्किलों में योग से बहुत मदद मिलती है. योग की ऐसी ही शक्ति को देखते हुए 21 जून को संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना तय किया हुआ है. अब योग दिवस मनाया जायेगा.

modi ani 8 sixteen nine

सर्जिकल स्ट्राइक का भी हुआ जिक्र

हम बात करे ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा कि मैं सिर्फ दो शब्द कहूंगा लेकिन मुझे पता है, आपका जोश चार गुना ज्यादा बढ़ जाएगा. ये दो शब्द हैं सर्जिकल स्‍ट्राइक. हमारे देश में अमृत महोत्सव का जो अभियान चल रहा है उन्हें हम पूरे मनोयोग से सेलिब्रेट करें, अपनी खुशियों को सबके साथ साझा करें. और अपने मन की बात सबके सामने रखी है.

01 animal speed cheetah 16x9

देश में उत्सवों की होगी रौनक

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश में चारों ओर उत्सव की रौनक है. कल नवरात्रि का पहला दिन है. इसमें हम देवी के पहले स्वरूप ‘मां शैलपुत्री’ की उपासना करेंगे. यहां से 9 दिनों का नियम-संयम और उपवास, फिर विजयदशमी का पर्व भी होगा. यानि, एक तरह से देखें तो हम पाएंगे कि हमारे पर्वों में आस्था और आध्यात्मिकता के साथ-साथ कितना गहरा संदेश भी छिपा है. इसमें एक सन्देश छिपा हुआ है.

RELATED ARTICLES

Most Popular