Saturday, March 25, 2023
HomeGovt SchemePM Yojana: 60 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है, सरकार खेतों में सोलर...

PM Yojana: 60 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है, सरकार खेतों में सोलर पंप लगाने पर

PM Yojana: आज हम आपको भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री कुसुम योजना है। इसे सरकार ने साल 2019 में शुरू किया था। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को व्यक्तिगत तौर पर सौर ऊर्जा द्वारा संचालित ट्यूबवेल पंप लगाने पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है। देश में आज भी ऐसे किसानों की संख्या काफी अधिक है, जो डीजल इंजन के जरिए खेतों की सिंचाई करते हैं। इसमें किसानों को काफी ज्यादा खर्चे का वहन करना पड़ता है। ऐसे में इस योजना के जरिए सरकार किसानों को डीजल के बिना सिंचाई की सुविधा से अवगत कराना चाहती है। पीएम कुसुम योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षाम उत्थान महाभियान योजना है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से –

अगर आप योजना का लाभ लेकर अपने खेतों में सोलर पंप लगवाते हैं। ऐसे में आपको सरकार द्वारा 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी सोलर पंप लगवाने पर मिलेगी। इसके अलावा आपको सरकार 30 प्रतिशत तक का लोन भी देगी।

पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana):
पीएम कुसुम योजना में सौर पंप वितरण, सौर ऊर्जा कारखाने का निर्माण, ट्यूबवेल का निर्माण और वर्तमान पंपों का आधुनिकीकरण जैसे चार कंपोनेंट शामिल हैं। पीएम कुसुम योजना का लाभ लेकर किसान अपने खेतों में किफायती दरों पर सोलर पंप लगवा सकते हैं।

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने जा रहे हैं। ऐसे में आपको कुछ बातों के बारे में पता होना जरूरी है। इस योजना का लाभ किसान, किसानों का समूह, किसान उत्पादक संगठन, पंचायत, एएफपीओ, पंचायत, सहकारिता, जल उपयोगकर्ता यूनीट उठा सकते हैं।

पीएम कुसुम योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको प्रधानमंत्री कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है। उसके बाद सभी प्रोसेस को फॉलो करके आप इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular