पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने चुनी World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम, इन दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका

0
315

पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने चुनी World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम, इन दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका। इस समय टीम Asia Cup 2023 के लिए तैयारी कर रही है उधर World Cup 2023 नजदीक आ रहा है। इसके साथ ही सेलेक्टर्स के लिए चिंता का विषय बना हुआ है World Cup 2023 में कोनसे खिलाड़ी उतारे जाए। ऐसे में एक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व BCCI बॉस सौरव गांगुली शुरू हो रहे World Cup 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम चुनी है. इसके साथ ही तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना है। जो कुछ इस प्रकार है।

ये भी पढ़े- स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद मुल्तानी मिट्टी, चमत्कारी फायदों के साथ जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका

जल्द घोषित की जाएगी World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम

जैसा की आप सभी जानते है कि World Cup 2023 5 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। उसके लिए BCCI को अपने 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम वहा देना होगा। ऐसे में BCCI के सेलेक्टर्स के लिए ये काफी ज्यादा मुश्किल होने वाला है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी एशिया कप के लिए टीम के एलान के वक्त कहा था कि वर्ल्ड कप टीम भी कुछ इसी तरह होगी. 

image 3054

सौरव गांगुली ने नहीं दी इन खिलाड़ियों को टीम में जगह

हालांकि, सौरव गांगुली ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में एशिया कप की टीम के दो खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है. सौरव गांगुली ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को नहीं चुना है. दादा ने 15 सदस्यीय टीम के अलावा तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना है, जिसमें युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं. इसके साथ ही टीम में जबरदस्त ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, फ़ास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह नहीं दी गयी है।

ये भी पढ़े- किसी बार्बी गर्ल से कम नहीं दिखती पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बेटी, खूबसूरती देख बढ़ने लगती है लाखो दिलो की धड़कने

image 3056

कुछ ऐसी है सौरव गांगुली की 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.

2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

graminmedia.in 2023 08 28T174749.000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here