Friday, June 9, 2023
Homeमनोरंजनरियल लाइफ में पोपटलाल की पत्नी दिखती है स्वर्ग की अप्सरा, खूबसूरती...

रियल लाइफ में पोपटलाल की पत्नी दिखती है स्वर्ग की अप्सरा, खूबसूरती के मामले में बबिता जी भी फ़ैल, देखिये फोटोज

रियल लाइफ में पोपटलाल की पत्नी दिखती है स्वर्ग की अप्सरा, खूबसूरती के मामले में बबिता जी भी फ़ैल, देखिये फोटोज। रियल लाइफ में पोपटलाल की पत्नी है इतनी खूबसूरत बबिता जी भी शर्मा जाये,टीवी के हास्य धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस शो का हर किरदार लोगों के दिल में बसा हुआ है। फिर चाहें जेठालाल और उनके बाबूजी या हों या भिड़े और माधवी।

शादी के लिए तरसने वाले पत्रकार ‘पोपटलाल’ की पत्नी दिखती है स्वर्ग की अप्सरा, उनके सामने बबिता जी भी पड़ी फीकी, देखिये फोटोज

1179361 shyam pathak family 1

या फिर बबीता जी और अय्यर की जोड़ी हो, ये सारे किरदार लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन इन सभी किरदारों में एक ऐसा कलाकार भी है जो हमेशा शो में अपनी शादी के लिए परेशान रहता है, अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम पत्रकार पोपटलाल की बात कर रहे हैं। 

ये भी पढ़िए- Tata की ये इलेक्ट्रिक कार देगी XUV 400 और Renault 4 EV को देगी पछाड़, शानदार फीचर्स के साथ कातिल लुक, जो बना दे दीवाना

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाने वाले की पत्नी दिखती है अप्सरा (The wife of the one who plays journalist Popatlal in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah is seen as Apsara)

4 3

सबकी दुनिया हिलाने वाले गोल्डन क्रो अवॉर्ड विनर वरिष्ठ युवा पत्रकार पोपटलाल का एक ही सपना है कि उन्हें जल्द कोई कुंवारी लड़की मिल जाए जिससे वे शादी कर सकें। सोसायटी में रहने वाले हर सदस्य की ये जिम्मेदारी है कि वह पोपटलाल के लिए लड़की ढूंढे। अगर इस ड्यूटी को कोई भूल जाता है तो पत्रकार साहब खुद उसे जाकर ये याद कराने से नहीं चूकते।

बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है पोपटलाल की पत्नी (Popatlal’s wife is very beautiful and stylish)

khushboo 2

‘तारक मेहता…’ में प्रतीक्षा का रोल निभाने वाली खुशबू पटेल टीवी की एक जाने मानी एक्ट्रेस हैं। वह पेशे से मॉडल भी हैं। खुशबू एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर ही अपनी हॉट एंड सीजलिंग तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ ही खुशबू को घूमने का भी काफी शौक है। उनके इंस्टाग्राम पर कई वेकेशन पिक्स इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़िए- Innova की बोलती बंद करेगी Mahindra की new 7 सीटर Bolero, स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ किलर लुक, बिक्री में बनी No.1

पत्रकार पोपटलाल उर्फ़ श्याम पाठक बनना चाहते थे चार्टर्ड एकाउंटेंट (Journalist Popatlal alias Shyam Pathak wanted to become a Chartered Accountant)

TMKOC Fame shyam pathak family

पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाने वाले कलाकार का नाम है श्याम पाठक। आपको ये जानकार हैरान होगी कि श्याम कलाकार नहीं बल्कि चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहते थे। लेकिन उन्हें एक्टिंग का ऐसा शौक चढ़ा कि उन्होंने सीए की पढ़ाई को बीच में छोड़कर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया।

शादी के लिए तरसने वाले पत्रकार ‘पोपटलाल’ की पत्नी दिखती है स्वर्ग की अप्सरा, उनके सामने बबिता जी भी पड़ी फीकी, देखिये फोटोज

श्याम पाठक की पढाई के पल (Shyam Pathak’s moments of study)

mqdefault 21

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात रेशमी से हुई। दोनों एक साथ क्लास में पढ़ाई करते थे। श्याम, रोशनी को अपना दिल दे बैठे और बात शादी तक पहुंच गई। फिर दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले लिए। अब उनकी दो बेटियां और एक बेटा है।

श्याम पाठक ने अपने करियर की शुरुवात ताइवान भाषा की फिल्म से की थी

श्याम पाठक ने अपने करियर की शुरुआत की ताइवान भाषा की फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘जशोदाबेन जयंतीलाल जोश की ज्वाइंट फैमिली’, ‘सुख बाइ चांस’ जैसे सीरियल में काम किया। हालांकि उन्हें असली पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली।

RELATED ARTICLES

Most Popular