Wednesday, March 29, 2023
HomeUncategorizedPyaar Or Dhokha: पत्नी को मिला प्यार में धोखा उसने दिल खोल...

Pyaar Or Dhokha: पत्नी को मिला प्यार में धोखा उसने दिल खोल के पति को ठोका जानिए पूरा मामला

Pyaar Or Dhokha: पत्नी को मिला प्यार में धोखा उसने दिल खोल के पति को ठोका जानिए पूरा मामलाआपने कई बार ऐसे केस देखे होंगे जिसमे प्यार करने के बाद धोखा मिलता है चाहे वह लड़की की तरफ से हो या लड़के की तरफ से यहाँ भी ऐसा ही हुआ है एक लड़की को उसके प्रेमी से एक मिसकॉल पर प्यार हो गया ये केस है जहानाबाद का जहा उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब प्यार में धोखा खाई एक विवाहिता ने सरेआम अपने पति को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई लगा दी। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुट गई. यह मामला है पटना के गया शहर के रेल खण्ड के कोर्ट हॉल्ट स्टेशन का.जहा पर दिनदहाड़े पति को पकड़ कर उसकी पत्नी ने थप्पड़ के बाद चप्पल से धुनाई लगा दी विवाहिता ने आरोप लगाया है की पति ने उसे आपने प्यार के जाल में फंसाकर धोखा दिया है .

ये है पूरा मामला
दरअसल, शेखपुरा जिले के रहने वाले विवाहिता का कहना था कि मिस कॉल के माध्यम से उसकी पहचान बेला के रहने वाले मनोहर से हुई . उसके बाद में मनोहर ने उसे प्रेम के जाल में फंसाया और उससे मार्च में शादी रचा ली और दिल्ली ले जा कर रखा. पति ने आपने आप को अविवाहित बता के लड़की से शादी की थी परन्तु पति बाद में जब वह दिल्ली से अपने घर बेला आपने घरवालों से मिलाने ले गया तो वहां उसकी पहली पत्नी और बच्चे भी थे. जिसके बाद में दोनों पति पत्नी में तकरार बढ़ गई और तलाक देने के लिए दोनों लोग कोर्ट में आए, लेकिन पति कोर्ट में समय पर नहीं पहुंच पाया. खोजबीन में जुटी पत्नी को पति कोर्ट स्टेशन के बाहर नजर आया, जिसके बाद विवाहिता ने अपना आपा खो दिया और सरेआम उसे पकड़कर जमकर धुनाई करना शुरू कर दिया.

लोगो ने भी दिया पत्नी का साथ

जब शुरुआत में पत्नी ने उसे पीटना चाहा उस दौरान वह पत्नी के चंगुल से भाग निकला, लेकिन वहां मौजूद लोगों के झुंड ने उससे भागने नहीं दिया एक घेरा बनाकर उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने पर लोगों ने पति को पत्नी को सौंप दिया, जिसके बाद उसकी खूब धुनाई हुई. इस घटना के दौरान काफी भीड़ लग गई थी. बाद में स्थानीय लोगों की पहल से मामले को शांत कराया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों की गलती बताई है दोनों को दोषी ठहरा रहे थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular