R Madhavan: भारतीय नौसेना ने आर माधवन को दिया INS विक्रांत पर घूमने का न्योता बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्रीज में अपना जादू चलाने वाले अभिनेता आर माधवन पिछले दिनों रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ को लेकर चर्चा में थे।
‘रॉकेट्री’ में अपने काम को लेकर वाहवाही बटोर चुके आर माधवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसके टीजर को लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। अब माधवन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और है।
दरअसल, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर भारतीय नौसेना का शुक्रिया अदा किया है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर भारतीय नौसेना को उन्हें आईएनएस विक्रांत पर आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद कहा। माधवन ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस विशेष सम्मान के लिए मेरा अत्यंत आभार और धन्यवाद। आईएनएस विक्रांत पर भारतीय नौसेना द्वारा आमंत्रित किए जाने के लिए मैं अपने आप को सौभाग्यवान मानता हूं। इसके साथ ही आईएसी विक्रांत के लोगों और अधिकारियों के साथ बातचीत करके बहुत अच्छा लगा। पहली स्वदेश में निर्मित विमानवाहक पोत, आत्मनिर्भर भारत।’
साझा किए गए ट्वीट के साथ आर. माधवन ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में अभिनेता आईएनएस विक्रांत पर नौसेना अधिकारियों और फाइटर प्लेन पायलट्स के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ तस्वीरों में माधवन को आईएनएस विक्रांत पर घूमते हुए और उसकी चीजें समझते हुए भी देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में आर माधवन के चेहरे पर देश के लिए सम्मान और भारतीय होने का गौरव साफ नजर आ रहा है। उनके ट्वीट और तस्वीरों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पहुंचकर अभिनेता कितने खुश हैं। ब्लैक पैंट, ग्रे कोट और गॉगल्स पहने माधवन बहुत हैंडसम भी लग रहे हैं।
इस फिल्म में आएंगे नजर
आर माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के बाद वह अगली फिल्म ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ में काम करते नजर आएंगे। कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। माधवन के अलावा इस फिल्म में दर्शन कुमार, अपारशक्ति खुराना और खुशाली कुमार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी।