Saturday, December 2, 2023
HomeTech newsRedmi का यह साढ़े 8 हजार का स्मार्टफोन मचा रहा उत्पाद, झक्कास...

Redmi का यह साढ़े 8 हजार का स्मार्टफोन मचा रहा उत्पाद, झक्कास कैमरे के साथ मौजूद है झमाझम स्पेसिफिकेशन भी

Redmi A2+: Redmi का यह साढ़े 8 हजार का स्मार्टफोन मचा रहा उत्पाद, झक्कास कैमरे के साथ मौजूद है झमाझम स्पेसिफिकेशन भी। Redmi अपने सस्ते सुन्दर टिकाऊ स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है ऐसे में रेडमी ने भारत में अपने एंटी-लेवल स्मार्टफोन Redmi A2+ को एक नए रैम व स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर दिया है। रेडमी ए2+ को सबसे पहले मार्च 2023 में रेडमी ए2 के साथ पेश किया गया था। लॉन्च के समय रेडमी ए2 प्लस स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध था। लेकिन अब कंपनी ने फोन को ज्यादा स्टोरेज के साथ लॉन्च कर दिया है। Redmi A2+ स्मार्टफोन अब 128GB स्टोरेज में खरीदा जा सकता है। तो आइये जानते है इसके बारे में.

यह भी पढ़े- 1 लाख में घर पर ले आये Creta और Punch को चारो खाने चित कर देने वाली कॉम्पैक्ट SUV, फाडू माइलेज के साथ फीचर्स भी है दनादन

Redmi A2+ Specification

image 3193

स्पेसिफिकेशन का देखा जाये तो इसमें रेडमी ए2+ स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। रेडमी के इस फोन में 6.52 इंच एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। रेडमी के इस हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4GB तक रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन में मेमोरी फ्यूज़न टेक्नोलॉजी है जिसके साथ यूजर्स रैम को 3 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

Redmi A2+ Camara and Battery

image 3195

अब बात करते है इसके कैमरे की तो Redmi A2+ स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और QVGA कैमरे वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने फोन के साथ बॉक्स में चार्जर भी दिया है। स्मार्टफोन से सिंगल चार्ज में 32 दिन तक का स्टैंडबाय मोड और 32 घंटे तक का कॉल टाइम मिलने का दावा है। यह फोन 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।

यह भी पढ़े-Realme के सुनामी में बह जायेंगा Iphone, धासु कैमरे और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमत भी है बहुत कम

Redmi A2+ Price

कीमत की बात करे 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले नए रेडमी ए2+ को मीडॉटकॉम पर 8,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट को ऐमजॉन इंडिया और शाओमी के रिटेल पार्टनर स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। बता दें कि इस वेरियंट को फिलहाल लॉन्च ऑफर के तहत 7,999 रुपये में खरीदने का मौका है। Redmi A2+ को क्लासिक ब्लैक, सी ग्रीन और एक्वा ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। पर फिलहाल यह ऑफर कब तक रहता है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular