Wednesday, March 29, 2023
Homeदेश की खबरेRajasthan News : हनुमानगढ़ के ढोलीपाल-किकरवाली गांव के बीच खेत में उतारा...

Rajasthan News : हनुमानगढ़ के ढोलीपाल-किकरवाली गांव के बीच खेत में उतारा आर्मी का हेलीकाप्टर ,बताई गयी तकनीकी खराबी

Rajasthan News : सेना के हेलीकॉप्टर को हनुमानगढ़ के ढोलीपाल-किकरवाली गांव के बीच मैदान में उतारा गया. हेलीकॉप्टर ने मंगलवार सुबह ही सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे मैदान में उतारा गया।

हनुमानगढ़ जिले के किकरवाली गांव के पास मंगलवार सुबह वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी थी। सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की सूचना पर संगरिया व सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूचना ली |

54 630470513c96d

सदर थाना प्रभारी लखबीर गिल के मुताबिक वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों ने मंगलवार को सूरतगढ़ से उड़ान भरी. हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण उन्हें मैदान में उतरना पड़ा। एमआई-35 हेलीकॉप्टर में पांच सैनिक थे। हेलीकॉप्टर और जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई है |

पुलिस के मुताबिक, सेना के इंजीनियर सूरतगढ़ से रवाना हो चुके हैं और उनके आने के बाद ही हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी को ठीक किया जाएगा. फिलहाल संगरिया सीओ प्रतीक मिले समेत संगरिया व सदर थाना पुलिस मौके पर तैनात है. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular