Sunday, March 26, 2023
Homeदेश की खबरेRajpath Change Name: एनडीएमसी ने बदला राजपथ का नाम अब जाना जायेगा...

Rajpath Change Name: एनडीएमसी ने बदला राजपथ का नाम अब जाना जायेगा इस नाम से

Rajpath Change Name: एनडीएमसी ने बदला राजपथ का नाम अब जाना जायेगा इस नाम से, देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक की सड़क को अब कर्त्तव्य पथ के नाम से ही जाना जाएगा. नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद एनडीएमसी (New Delhi Municipal Council) की बुधवार को हुई एक विशेष बैठक में इसका नाम राजपथ से बदलकर कर्तव्य पथ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय प्रस्ताव हुआ पास

एनडीएमसी के अधिकारियों ने बताया था कि आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है, जिसके बाद परिषद की बैठक में भी इसे मंजूरी मिल गई.

minakshi lekhi

लोकसभा सांसद ने दी जानकारी

एनडीएमसी की सदस्य और बीजेपी की लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी ने बताया कि एनडीएमसी परिषद की एक विशेष बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया. , ‘हमने विशेष परिषद बैठक में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है.’

ब्रिटिश शासन के दौरान किंग्सवे के नाम से जाना जाता था

राजपथ को ब्रिटिश शासन के दौरान किंग्सवे के नाम से जाना जाता था. वर्तमान में जिस रोड पर प्रधानमंत्री का आवास स्थित है, 2015 में उसका नाम रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया. उसी वर्ष, औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलम मार्ग कर दिया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular