Thursday, March 30, 2023
Homeदेश की खबरेIT Raid: गहलोत के क़रीबी मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानो पर...

IT Raid: गहलोत के क़रीबी मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानो पर इनकम टैक्स का छापा, मिड-डे-मील से जुड़ा है मामला

राजस्थान में छापामारी: आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को राजस्थान समेत चार राज्यों में 53 जगहों पर छापेमारी की है. खास बात यह है कि इस छापेमारी में राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव भी आए हैं. उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी पौष्टिक भोजन बनाने वाले निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं, उनके सहयोगियों और परिचितों पर की जा रही है.

rajendra yadav

IT Raid

53 जगहों पर छापेमारी

सबसे ज्यादा छापेमारी जयपुर और कोटपुतली में 37 जगहों पर की जा रही है. जयपुर में निर्माता और आपूर्तिकर्ता के घर, फैक्ट्री, कार्यालय, गोदामों और कोटपुतली में सहयोगियों के ठिकानों पर जांच चल रही है. इसके साथ ही उनके साथियों के दिल्ली में आठ, महाराष्ट्र में सात और उत्तराखंड में एक स्थान पर कार्रवाई चल रही है। छापेमारी में विभाग के 300 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं. उनके सहयोगियों के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी और सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं.

2018 का मामला

कहा जाता है कि मध्य प्रदेश में पौष्टिक भोजन के वितरण में सामग्री के निर्माता और आपूर्तिकर्ता को कलंकित किया गया है. यह मामला 2018 का बताया जा रहा है। आयकर विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक ठेके को लेकर काफी भ्रम था। ठेके को लेकर भी चर्चा है कि इसमें तत्कालीन राज्य सरकारों का हाथ था, जिसके बदले में राजनीतिक चंदा किया जाता है।

बंगाल के मंत्री के आवास पर CBI की छापेमारी

वहीं पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. ममता सरकार में कानून मंत्री और तृणमूल नेता मलय घटक के आसनसोल स्थित आवास पर पहुंचीं. मलय घटक के तीन ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular