Sunday, June 4, 2023
Homeमनोरंजनसफेद साड़ी पहन रकुलप्रीत ने उड़ा दिए फैंस के होश, क्यूट स्माइल...

सफेद साड़ी पहन रकुलप्रीत ने उड़ा दिए फैंस के होश, क्यूट स्माइल देख आप भी हो जाएंगे फिदा

Rakulpreet Singh’s New Style: फैंस उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं और रकुल प्रीत के पोस्ट करते ही उस पर लाखों लाइक्स आ जाते हैं. रकुल प्रीत सिंह अपने खूबसूरत लुक्स से आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं. रकुल अपने लुक्स के लिए काफी जानी जाती हैं. आए दिन उनकी कोई ना कोई फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.

बॉलीवुड में उन्होंने काफी सारी हिट फिल्में दी हैं, और वो सिर्फ अपनी एक्टिंग की वज़ह से नहीं बल्कि अपने स्टाइलिश लुक्स के कारण भी चर्चा में बनी रहती हैं.

b707e60e89a5d99ae3be5ef16723f22d0e2c9

रकुल बॉलीवुड में अपने स्टाइल के लिए काफी जानी जाती हैं. एक बार फिर से रकुल प्रीत सिंह ने फैंस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर जिनमें वह सफेद कलर की साड़ी पहन बेहद खूबसूरत अंदाज से फैंस का दिल जीत रही हैं.

रकुलप्रीत सिंह ने सफेद साड़ी में दिखाईं खूबसूरत अदाएं (Rakulpreet Singh showed beautiful style in white saree)

rakal parata saha 1668584672

रकुल प्रीत सिंह ने फैंस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें वह सफेद कलर की साड़ी पहन बहुत खूबसूरत अंदाज में पहुंच देती दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में रकुल प्रीत सिंह काफी ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही हैं और उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस जमकर उनके लुक्स की तारीफ कर रहे हैं और उनकी इन तस्वीरों पर अब तक 131000 लाइक्स आ चुके हैं.

यह भी पढ़े: अरबाज खान ने गर्लफ्रेंड जॉर्जिया को लेकर किया बड़ा खुलासा कहा ‘ये अफेयर…’

रकुलप्रीत सिंह बैक टू बैक 2 फिल्मों में आईं नजर (Rakulpreet Singh appeared in back to back 2 films)

734641c677a0b9f0b1f864a6ccb072efa8c65

रकुल प्रीत सिंह इस समय बॉलीवुड में छाई हुई हैं. 14 अक्टूबर को उनकी फिल्म डॉक्टर जी रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं. डॉक्टर जी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म के अलावा रकुल प्रीत सिंह थैंक गॉड में भी नजर आईं जो कि 25 अक्टूबर को रिलीज हुई. इस फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी उनके साथ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular