Sunday, March 26, 2023
HomeमनोरंजनRashmika Mandanna ने पहनी ऐसे ड्रेस जिसे देख लोग बोले...

Rashmika Mandanna ने पहनी ऐसे ड्रेस जिसे देख लोग बोले…

Rashmika Mandanna पर भी चढ़ा पेंट नहीं पहनने का भूत, बिना पैंट के छोटा सा शर्ट पहन निकली रोड पर घूमने मलाइका के बाद अब रश्मिका भी पेंट पहना भूली, बिना पैंट के सिर्फ ढीला सा शर्ट पहन निकली रोड पर साउथ फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना वैसे को कई कारणों से सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन ‘पुष्पा’ की अपार सफलता के बाद जैसे उनकी फैन फॉलोइंग अचानक से दोगुनी हो गई है। रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

image 1821

रश्मिका मंधाना की बोल्ड तस्वीरें Rashmika mandhana bold photos

image 92

रश्मिका फिल्म गुडबाय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगी। हाल ही में फिल्म से उनका पार्टी सॉन्ग रिलीज किया गया था, जो एक्ट्रेस के करियर का पहला पार्टी ट्रैक भी है। गुडबाय के लिए एक्ट्रेस लगातार प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में वह एक बार फिर स्पॉट हुईं, लेकिन हमेशा फैंस की तारीफ बटोरने वाली रश्मिका इस बार ट्रोल हो गईं, जिसकी वजह थी उनकी ड्रेस।

रश्मिका मंदाना ढिला सा शर्ट पहने बिना पेंट की निकली रोड पर Rashmika Mandanna dhila sa sirt pahan bina pant ke nikali rod par

image 88

दरअसल, रश्मिका मंदाना ने इतनी छोटी ड्रेस पहने ली की उनके फैंस का सिर चकरा गया। इंस्ट्राग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में रश्मिका पिंक और व्हाइट कलर के चेक प्रिंट वाली ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने ऊपर से मैचिंग जैकेट से कवर किया है। एक्ट्रेस जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरी पैपराजी उनकी ओर दौड़ पड़ें। रश्मिका भी पैप्स के लिए रुकीं और कैमरे के लिए पोज किया।

image 1815

शॉर्ट ड्रेस के लिएर श्मिका मंदाना हुईं ट्रोल Rashmika Mandhana trolled for short dress

image 89

रश्मिका मंदाना अपनी इस शॉर्ट ड्रेस में लग तो बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘नीचे का पहनना भूल गई क्या बहन।’ कएक अन्य यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘ड्रेस कैसी भी हो…चेहरे पर ये झिझक बहुत अच्छी लगती है मैम की।’ इन कमेंट्स के अलावा कुछ फैंस ने रश्मिका को मलाइका अरोड़ा से भी कंपेयर कर दिया।

image 1822

रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट Rashmika Mandanna’s Workfront

image 1816

इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो गुडबाय के अलावा रश्मिका मंदाना एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वाली फिल्म ‘मिशन मजनू’ में भी जल्द नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास कबीर सिंह फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म ‘एनिमल’ भी है। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी।

image 90
https://www.instagram.com/reel/Ci14MhFDaTa/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b5618c86-a72c-4590-9b06-d8d68c37adc3
RELATED ARTICLES

Most Popular