Realme 10 Pro Series: Realme 10 Pro Series की भारत में आज होगी धमाकेदार एंट्री, 108MP कैमरा और शानदार फीचर्स, स्टाइलिश लुक के साथ जानिए कीमत। Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों मोबाइल की लॉन्चिंग का लाइव इवेंट घर और ऑफिस में बैठकर में आसानी से देखा जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले इनकी संभावित कीमत भी सामने आ गई है।
ये भी पढ़े- Realme को टक्कर देने आ रहा है Motorola का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, देखें इसके शानदार फीचर्स और कीमत
Realme के दो नए स्मार्टफोन Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus होंगे आज लांच (Realme’s two new smartphones Realme 10 Pro and Realme 10 Pro Plus will be launched today)

रियलमी भारत में आज दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है, जिनके नाम Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus होंगे। इंडिया की लॉन्चिंग से पहले ही इस सीरीज के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स पर एक माइक्रोसाइट तैयार की है, जिसमें कुछ स्पेसिफिकेशन को शेयर किया है। यह स्मार्टफोन सीरीज भारत से पहले चीन में भी लॉन्च हो चुका है। इस सीरीज का सबसे आकर्षक फीचर किफायती रेंज में कर्व डिस्प्ले देना है। रियलमी के इस लेटेस्ट इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट और ऑफिशियल सोशल मीडिया के पेज पर देखा जा सकेगा।
जाने Realme 10 Pro+ के शानदार स्पेसिफिकेशन्स के बारे में (Know about the great specifications of Realme 10 Pro+)

Realme 10 Pro Plus में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन का फील देगा। ऑफिशियल वेबसाइट्स पर कर्व्ड डिस्प्ले को लिस्टेड किया गया है। इसमें 120Hz Refresh Rate मिलेगा। इसमें Mediatek Dimensity 1080 चिपसेट इस्तेमाल किया जाएगा और इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा।
Make the most of the #CurveinLife.
— realme (@realmeIndia) December 6, 2022
Love it, flaunt it, own it! Introducing the #realme10ProSeries5G with a curved AMOLED display.
Launching at 12.30 PM, 8th December.
Know more: https://t.co/6s5U7ggx6i
#realme10ProPlus5G#CurvedDisplayNewVision#StayTuned @bani_j @Flipkart pic.twitter.com/vxsNawiIjf
Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ की कीमत (Price of Realme 10 Pro and Realme 10 Pro+)
Realme 10 Pro भारत में संभावित कीमत 20 हजार रुपये हो सकती है, जबकि 10 प्रो प्लस वेरियंट की संभावित कीमत 25 हजार रुपये के आसपास होगी। रियलमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ पहले ही बता चुके हैं कि इन दोनों फोन में कीमत अहम रोल निभाएंगी। रियलमी 10 प्रो प्लस में कर्व्ड डिस्प्ले का फीचर मिलेगा और यह इस प्राइस सेगमेंट में देखने को नहीं मिलता है।

देखे Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ के शानदार नए स्मार्ट फीचर्स (See the amazing new smart features of Realme 10 Pro and Realme 10 Pro+)
Realme 10 Pro में 6.72 inch IPS Panel और Realme 10 Pro+ 6.7 इंच Amoled Panel इस्तेमाल किया जाएगा, जो एक कर्व पैनल होगा। यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट्स के साथ लॉन्च होंगे।

जानिए Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ के कैमरा सेटअप और क्वालिटी के बारे में (Know about camera setup and quality of Realme 10 Pro and Realme 10 Pro+)
Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें दोनों ही स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा दिया जा सकता है. जबकि प्रो प्लस वेरियंट में तीन लेंस नजर आएंगे, जबकि प्रो वेरियंट में सिर्फ दो रियर लेंस होंगे।