Recipe: सुबह उठने में हो जाए देर, तो झटपट बनाइए सुफल ऑमलेट, जिसे खाके आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने। अगर आप भी चाहते है की आपके दिन की शुरुआत पौष्टिक और स्वादिष्ट खाने से हो तो आप ट्राई कर सकते है सूफले आमलेट। वैसे तो आपने ऑमलेट की कई रेसिपी खाई होंगी। लेकिन इस रेसिपी की बात ही लग है। चलिए बनाते है।
सुफल ऑमलेट बनाने के लिए सामग्री

यह भी पढ़िए –बच्चों को बाहर की चीजें खिलाने से लगता है दर, तो ट्राई करे होममेड स्निकर्स बार, बड़ी आसान सी है इसकी रेसिपी
3 अंडा
1/4 चम्मच काली मिर्च
नमक आवश्यकतानुसार
1 बड़ा चम्मच तेल
सुफल ऑमलेट बनाने की विधि

यह भी पढ़िए –Recipe: इस आसान तरीके से घर पर बनाये खस्ता कचौड़ी, स्वाद ऐसा कि एक बार खाओगे बार-बार बनाओगे
- सबसे पहले दो कटोरे लें और अंडे की सफेदी को अंडे की जर्दी से अलग कर लें।
- सबसे पहले अंडे की सफेदी को फेंटने के लिए व्हिस्कर का उपयोग करें।
- तब तक फेंटते रहें जब तक कि अंडे की सफेदी एक फूला हुआ और मलाईदार मिश्रण न बन जाए।
- अब अंडे की जर्दी को अच्छे से फेंट लें.
- अंडे की सफेदी के कटोरे में अंडे की जर्दी डालें और दोनों मिश्रण को धीरे से एक साथ मिलाएँ।
- स्वादानुसार नमक और काली मिर्च पाउडर डालें. एक नॉन-स्टिक पैन में तेल गरम करें.
- अंडे के मिश्रण को पैन में डालें, थोड़ा फैलाएं और ढक्कन से ढक दें. इसे 4-5 मिनट तक पकने दें.
- फूलापन बनाए रखने के लिए ऑमलेट को धीरे से आधा मोड़ें।
- लीजिए आपका सुफल ऑमलेट बन के तैयार है अब परोसे और आनंद ले।