Monday, October 2, 2023
HomeAutomobileRenault की इस शानदार SUV के आगे Brezza भी है फैल, अमेजिंग लुक...

Renault की इस शानदार SUV के आगे Brezza भी है फैल, अमेजिंग लुक और दमदार फीचर्स के साथ लूट रही महफिल

Renault Kiger: Renault की इस शानदार SUV के आगे Brezza भी है फैल, अमेजिंग लुक और दमदार फीचर्स के साथ लूट रही महफिल गाड़ी बनाने वाली फ्रेंच कंपनी रेनॉ ने अपनी 5-सीटर SUV ‘Kiger’ का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी के 2022 वर्जन की शुरूआती कीमत 5.84 लाख रूपये रखी गई है. इसके पहले वर्जन की कीमत इस बार से 5,000 रुपये कम थी.

Renault Kiger के इस मॉडल को भारत और फ्रेंच की टीमों ने साथ मिलकर डिजाइन किया है (This model of Renault Kiger has been designed jointly by Indian and French teams)

यह भी पद- Hyundai ने लांच किया Verna का न्यू स्टाइलिश लुक, लक्ज़री फीचर्स के साथ दमदार माइलेज, कम कीमत में मिलेगी Audi वाली फीलिंग

renault kiger production milestone blog image

आपको बता दें कि रेनॉ के इस मॉडल को फ्रेंच टीम और भारतीय टीम ने एकसाथ मिलकर डिजाइन किया है. Renault ने भारत में बिकने के मामले में टॉप लिस्ट में खुद को साबित किया है. कंपनी की तीसरी ग्लोबल व्हीकल Renault Kiger है. जिसे सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया. इससे पहले रेनॉ ने अपने Duster और Kwid की लॉन्चिंग भी सबसे पहले भारत में की थी. इस नए Renault Kiger में फ्रंट बंपर के लिए नए सिल्वर स्किड प्लेट, टर्बो डोर और रेड कैप के साथ 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील, टेलगेट पर क्रोम की चमक के साथ आती है. नई SUV में ब्लैक रूफ के साथ मस्टर्ड येलो का एक नया कलर ऑप्शन अवेलेबल होगा.

यह भी पड़े- भूल जाओगे Thar को आ रही है Ford की नई धाकड़ SUV, करेगी Jimny का पत्ता साफ, आसानी से चढ़ जाएगी खड़े पहाड़

Renault Kiger के इस मॉडल में PM 2.5 का फिल्टर दिया गया है (PM 2.5 filter has been given in this model of Renault Kiger.)

Renault kiger

इस मॉडल में PM 2.5 फिल्टर दिया गया है जिससे एयर क्वालिटी सही करने में मद्द मिलेंगी. साथ में इस गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. पहले इस गाड़ी में 1.0 लीटर के नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन मौजूद थी जिसे अपडेट करके 1.0-लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और मैनुअल या सीवीटी ट्रांसमिशन अवेलेबल करा दिया गया है.

इन गाड़ियों को मिलेगी कड़ी टक्कर (These vehicles will get tough competition)

Renault Kiger RXTO 1

नई Kiger Kia Sonet, Hyundai (Venue), मारुति की Vitara Brezza,Tata Nexon, Nissan Magnite, Mahindra XUV300 और Toyota Urban Cruiser को कड़ी टक्कर देगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular