Renault ने लॉन्च की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV, माइलेज और फीचर्स में Ertiga का भी बाप, देखे कीमत और फीचर्स

0
572

Renault Triber 7-Seater SUV: मात्र 7 लाख में लांच हुई सबसे सस्ती 7 सीटर SUV, शानदार माइलेज और Smarty लुक से Ertiga पर पड़ेगी भारी। इन दिनों मार्केट में 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड बढ़ते जा रही है। ऐसे मार्केट में उपलब्ध है सबसे सस्ती 7 सीटर MPV, जिसका नाम Renault Triber है। आइये जानते है Renault Triber 7-Seater SUV के बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- Creta का टेटुआ दबाने आ गई Maruti की ये सस्ती SUV, Premium लुक के साथ 29 का शानदार माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स

8 वेरिएंट्स में मार्केट में है उपलब्ध

अगर हम बात करे Renault Triber की तो इसे मार्केट में 4 ट्रिम में पेश कर दिया गया है। जो क्रमशः आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड है। इन्हे 8 वेरिएंट्स में बेचा जाता है। भारतीय मार्केट में बढ़ती 7 सीटर कार की डिमांड के चलते है इसे मार्केट में उतारा गया है। इसमें आपको कई सारे नए फीचर्स और ज्यादा स्पेस देखने को मिल जाता है।

image 1582

काफी स्टाइलिश है Renault Triber 7-Seater SUV का लुक

Renault Triber 7-Seater SUV का लुक काफी ज्यादा स्टाइलिश है जो कि Ertiga से भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिख रही है। इसका एक गुड टच इंटीरियर डिज़ाइन और शानदार ग्रिल के कारण इसका डिज़ाइन काफी हद तक Sporty टाइप का नजर आता है। जिसे देख आप भी खुश हो जाओगे।

Ertiga से दमदार इंजन के साथ माइलेज भी जबरदस्त

image 1586

Renault Triber 7-Seater SUV में धांसू इंजन मिलता है जो कि Ertiga से भी ज्यादा दमदार है। इसमें आपको 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगे है, जो कि 100 पीएस तक की पावर और 160 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं। रेनो ट्राइबर को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में बेचा जाता है। रेनो ट्राइबर की माइलेज 18.2 kmpl से लेकर 20 kmpl तक की है। इसके CNG वाले वैरिएंट का माइलेज 26.49 km/kg का दावा है।

ये भी पढ़े- KTM की डिमांड कम कर देगी Yamaha की धांसू MT-15, Stylish लुक के साथ मिलता है यह खास फीचर, देखे कीमत

Renault Triber 7-Seater SUV में भरे पड़े है स्टैण्डर्ड फीचर्स

WhatsApp Image 2023 09 17 at 5.03.28 PM

Renault Triber 7-Seater SUV में कई सारे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें आपको स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल फीचर्स मिलेंगे जिसकी मदद से चालक ड्राइविंग के दौरान फोन कॉल पर बात कर सकता है। इसके साथ ही ड्राइवर की सीट की ऊंचाई को एडजस्ट करने का फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इस एमपीवी में अब ड्यूल टोन एक्सटीरियर, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और नए बॉडी कलर सीडार ब्राउन मिलता है।

7-Seater वैरिएंट में सबसे सस्ती MPV

Renault Triber 7-Seater SUV की एक्स शोरूम कीमतें 6.33 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये तक है। ट्राइबर एमपीवी की माइलेज 20.0 kmpl तक की है। आज हम आपको ट्राइबर के सभी वेरिएंट्स की प्राइस और माइलेज डिटेल्स से अवगत कराते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here