Wednesday, October 4, 2023
HomeAutomobileअब होगा धमाल आ रही है Renault की नई 7 सीटर Duster,...

अब होगा धमाल आ रही है Renault की नई 7 सीटर Duster, Innova और Ertiga की बजाएगी बैंड, देखे सनरूफ वाला मॉडल

Renault Duster 7 Seater Launch: अब होगा धमाल आ रही है Renault की नई 7 सीटर Duster, Innova और Ertiga की बजाएगी बैंड, देखे सनरूफ वाला मॉडल। भारतीय कार बाजार में छोटी एसयूवी कारों को पहचान दिलाने का काम Renault Duster ने किया था । इस गाड़ी को ग्राहकों का भरपूर प्यार मिला। हालांकि पिछले कुछ सालों में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसे विकल्प आने के बाद से इसकी बिक्री घट गई थी । जिसके बाद इस कार को बंद करना पड़ा। हालांकि कंपनी इस एसयूवी को वापस लाने की तैयारी में है।

Renault Duster होगी पेट्रोल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक तीनो वैरिएंट्स में लांच

(Renault Duster will be launched in petrol, hybrid and electric all three variants)

maxresdefault 2022 11 28T111606.629

नई रेनोल्त डस्टर को CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा । इस प्लेटफॉर्म को Renault-Nissan मिलकर तैयार करेंगे। डस्टर के अलावा भारत में कई अन्य गाड़ियां भी इसी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च की जा सकती हैं। नई रेनो डस्टर को सिर्फ पेट्रोल वर्जन में लाया जाएगा। हालांकि इस प्लेटफॉर्म की खास बात है कि यह पेट्रोल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक, तीनों तरह के वाहन सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़े- Creta को टक्कर देने आ रही TATA की New Blackbird, कूपे स्टाइल लुक और कई एडवांस फीचर्स, चलती है मक्खन जैसी

जानिए कब होगी Renault Duster 7 सीटर लांच

(Know when Renault Duster 7 seater will be launched)

maxresdefault 2022 11 28T111549.052 1

फिलहाल नई डस्टर को लॉन्च होने में लंबा समय है। कंपनी इसे 2024 या 2025 तक ला सकती है। इस प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी रेनॉल्ट एसयूवी भी बनाई जाएगी, जिसमें संभवतः सात सीटें होंगी । बता दें कि Renault ने जुलाई 2012 में डस्टर को लॉन्च कि या था । लॉन्च के समय, डस्टर भारत में सबसे लोकप्रिय C-सेगमेंट SUV थी , हालांकि इसे समय के साथ अपग्रेड न मिलने के चलते बंद करना पड़ा ।

ये भी पढ़े- मार्केट में Thar की छुट्टी करने आयी Maruti की 5-डोर स्टाइलिश कार, 4*4 व्हील पावर और स्मार्ट फीचर्स, है पावरफुल ब्रांड

Renault Duster 7 के पेट्रोल इंजन के बारे में

(About Renault Duster 7 petrol engine)

Dacia Duster

भारत में बेची जाने वाली डस्टर में दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन था। इनमें एक 1.5L पेट्रोल इंजन था, जो 106PS की पावर देता था। दूसरा 1.3L टर्बो -पेट्रोल इंजन था, जो 156PS की पावर देता था। रेनॉल्ट डस्टर की कीमत 9.86 लाख रुपये से 14.25 लाख रुपये तक थी।

Renault Duster 7 देगी इन कारो को कड़ी टक्कर

(Renault Duster 7 will give tough competition to these cars)

Renault Duster 7 का नया मॉडल करेगा सारी बड़ी और महँगी SUV की छुट्टी। यह Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun जैसी कारों को टक्कर देती थी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular