Secondhand Renault Triber: Renault की सिंगल हैंड Triber कार मात्र 3 लाख रूपये, 20 kmpl के शानदार माइलेज के साथ आज ही खरीदे। secondhand Renault Triber पर मिल रही ये डील बना सकती है आपको इस एमपीवी का मालिक आधी से कम कीमत के अंदर।
Secondhand Renault Triber
MPV Segment कार सेक्टर का मल्टीपर्पस सेगमेंट भी कहलाता है जिसमें आने वाली 5 और 7 सीटर कारों को घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह से इस्तेमाल किया जाता है। इस सेगमेंट में मौजूद 7 सीटर कारों में से एक पॉपुलर एमपीवी है Renault Triber जो अपने डिजाइन और माइलेज से ज्यादा अपनी कम कीमत के चलते पसंद की जाती है।
देखिये Renault Triber की कीमत के बारे में
See about the price of Renault Triber
Renault Triber की शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और टॉप वेरिएंट में ये कीमत 8.51लाख रुपये हो जाती है। यहां हम बता रहे हैं इस एमपीवी की नई कीमत के साथ इसके सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली डील्स की डिटेल जो आधी कीमत में आपकी हो सकती हैं। मगर Renault Triber के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली डील्स की डिटेल जानने से पहले आप इस एमपीवी के इंजन और माइलेज की जानकारी ले लीजिए।
जानिए सेकेंडहैंड Renault Triber के धांसू इंजन के बारे में
Know about the cool engine of secondhand Renault Triber
रेनॉल्ट ट्राइबर में कंपनी ने तीन सिलेंडर वाला 999 सीसी का 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है। यह इंजन 72 पीएस की अधिकतम पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
20 kmpl के शानदार माइलेज के साथ आज ही खरीदे
Buy today with great mileage of 20 kmpl
रेनॉल्ट ट्राइबर की माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।