रोज रात सोने से पहले अभिषेक बच्चन क्यों मांगते है ऐश्वर्या से माँफी, जानिए इसके पीछे का राज। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड में आदर्श कपल माना जाता है। इस परफेक्ट कपल की केमिस्ट्री लाजवाब है। दोनों ने 2007 में शादी रचाई थी। उसके बाद न तो ऐश्वर्या का नाम किसी से जुड़ा है और न अभिषेक का। आपस में सीरियस झगड़े की खबर भी नहीं आई है।
अभिषेक और ऐश्वर्या के खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की कहानी (Story of happy married life of Abhishek and Aishwarya)

एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के बारे में कई दिलचस्प बातें बताई थी। अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को फिल्म गुरु की रिलीज से पहले न्यूयॉर्क में होटल रूम की बालकनी में घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था।
अभिषेक का कहना की शादी के बाद ज़िन्दगी बोरिंग हो जाती है (Abhishek says life gets boring after marriage)

अभिषेक और ऐश्वर्या ने स्वीकार किया कि आम जोड़ों की तरह उनके बीच भी कई बार बहस हो जाती थीं। ऐश्वर्या ने बताया था कि उनकी अभिषेक से किसी न किसी बात को लेकर काफी लड़ाई होती थीं। ये लड़ाइयां नहीं बल्कि एक तरह की असहमति थी। अगर ये लड़ाइयां नहीं होती तो उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी बोरिंग हो जाती।
अभिषेक ने खोला अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक मजेदार राज (Abhishek reveals a funny secret about his married life)

इस बातचीत में अभिषेक ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को सही चलाने का एक मजेदार राज भी खोला था। उन्होंने बताया कि हमने मिलकर तय किया था कि लड़ाई करके नहीं सोएंगे। इसलिए वह हर रात सोने से पहले दिन की हर गलती के लिए ऐश्वर्या से माफी मांग लेते हैं। अभिषेक ने यह भी कहा कि ‘महिलाएं वैसे भी अपनी गलती नहीं मानती हैं इसलिए ज्यादातर उन्हें ही माफी मांगनी पड़ती है।