Saturday, June 10, 2023
Homeमनोरंजनरोज रात सोने से पहले अभिषेक बच्चन क्यों मांगते है ऐश्वर्या से...

रोज रात सोने से पहले अभिषेक बच्चन क्यों मांगते है ऐश्वर्या से माँफी, जानिए इसके पीछे का राज

रोज रात सोने से पहले अभिषेक बच्चन क्यों मांगते है ऐश्वर्या से माँफी, जानिए इसके पीछे का राज। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड में आदर्श कपल माना जाता है। इस परफेक्ट कपल की केमिस्ट्री लाजवाब है। दोनों ने 2007 में शादी रचाई थी। उसके बाद न तो ऐश्वर्या का नाम किसी से जुड़ा है और न अभिषेक का। आपस में सीरियस झगड़े की खबर भी नहीं आई है। 

अभिषेक और ऐश्वर्या के खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की कहानी (Story of happy married life of Abhishek and Aishwarya)

maxresdefault 2022 11 03T105916.954

एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के बारे में कई दिलचस्प बातें बताई थी। अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को फिल्म गुरु की रिलीज से पहले न्यूयॉर्क में होटल रूम की बालकनी में घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था।

ये भी पढ़े- साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाड़ा ने कर दिया अर्थ का अनर्थ, अपने होने वाले सास-ससुर को कह दिया सुअर, देखे वायरल वीडियो

अभिषेक का कहना की शादी के बाद ज़िन्दगी बोरिंग हो जाती है (Abhishek says life gets boring after marriage)

lovey dovey aishwarya rai and abhishek bachchan to give you not to miss couple goals see videos

अभिषेक और ऐश्वर्या ने स्वीकार किया कि आम जोड़ों की तरह उनके बीच भी कई बार बहस हो जाती थीं। ऐश्वर्या ने बताया था कि उनकी अभिषेक से किसी न किसी बात को लेकर काफी लड़ाई होती थीं। ये लड़ाइयां नहीं बल्कि एक तरह की असहमति थी। अगर ये लड़ाइयां नहीं होती तो उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी बोरिंग हो जाती।

ये भी पढ़े- रियल लाइफ में पोपटलाल की पत्नी दिखती है स्वर्ग की अप्सरा, खूबसूरती के मामले में बबिता जी भी फ़ैल, देखिये फोटोज

अभिषेक ने खोला अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक मजेदार राज (Abhishek reveals a funny secret about his married life)

article l 2022513112465546015000

इस बातचीत में अभिषेक ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को सही चलाने का एक मजेदार राज भी खोला था। उन्होंने बताया कि हमने मिलकर तय किया था कि लड़ाई करके नहीं सोएंगे। इसलिए वह हर रात सोने से पहले दिन की हर गलती के लिए ऐश्वर्या से माफी मांग लेते हैं। अभिषेक ने यह भी कहा कि ‘महिलाएं वैसे भी अपनी गलती नहीं मानती हैं इसलिए ज्यादातर उन्हें ही माफी मांगनी पड़ती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular