Royal enfield भारत में धूम मचाने आ रही रॉयल एनफील्ड की 650 cc की बाइक ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगाई आग 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) सबसे बड़ा नाम है. कंपनी की क्लासिक 350 सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स है. अब रॉयल एनफील्ड 650सीसी सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है. कंपनी जल्द ही Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक लाने जा रही है. हाल ही में इस बाइक की ताजा तस्वीर और लॉन्च डेट सामने आई है. अफवाहें हैं कि रॉयल एनफील्ड 18 से 20 नवंबर तक होने वाले राइडरमेनिया में सुपर मीटियर 650 पेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड ने अपकमिंग मोटरसाइकिल के लिए डीलरशिप ट्रेनिंग शुरू कर दी है और इसे दिसंबर या जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है.
डिजाइन की बात करें तो Meteor 350 से काफी इंस्पायर्ड नजर आती है. इसके डिजाइन और लुक्स में कई रेट्रो एलिमेंट दिए गए हैं. बाइक में राउंड हेडलैंप, टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स, बड़ी विंडशील्ड, क्रोम क्रैश गार्ड्स, रोड-बायस्ड टायर्स के साथ अलॉय व्हील्स, फॉरवर्ड फुटपेग्स, मोटा रियर फेंडर, लो स्लंग और ट्विन पाइप एग्जॉस्ट मिलेगा
Royal enfield
भारत में धूम मचाने आ रही रॉयल एनफील्ड की 650 cc की बाइक ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगाई आग इसमें 19 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील होगी. इस बाइक को रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कंटिनेंटल जीटी 650 से ऊपर रखा जाएगा और इसकी कीमत भी ज्यादा होगीनई रॉयल एनफील्ड 650 मोटरसाइकिल में 648cc, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है. यही इंजन कंपनी की रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी मिलता है. यह इंजन 47PS पावर और 52Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है. बाइक में स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है.

Royal Enfield Continental GT 650 Specifications
- इंजन : 648 cc का Air/Oil Cooled
- पॉवर : 47 bhp की पॉवर 7250 rpm
- टर्क : 52Nm की 5250 rpm
- माइलेज : 25 kmpl(बदलाव संभव )
- ट्रांसमिशन : Manual 6 Speed
- फ्यूल सिस्टम : Electronic Fuel Injection
- फ्रंट सस्पेंशन : 41mm dia front fork, 110mm travel
- पिछला सस्पेंशन : Twin, Coil-over Shocks, 88mm travel
- सामने वाली ब्रेक : Disc 320mm
- पीछे वाली ब्रेक : Disc 240mm
- सामने वाली टायर : 100/90-18
- पीछे वाली टायर Rear tyre : 130/70-18
- व्हील्बेस : 1398mm
- लम्बाई : 2122 mm
- चौड़ाई : 744 mm
- ऊंचाई : 1024 mm
- सीट की ऊंचाई : 793 mm
- Weight : 198 kg
- ग्राउंड क्लेअरेंस : 174 mm
- तेल टैंक की क्षमता : 13L
Royal enfield भारत में धूम मचाने आ रही रॉयल एनफील्ड की 650 cc की बाइक ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगाई आग

यह भी पढ़े – TVS Raider मात्र 10 हजार में घर ले जाये टी वी यस की ये धासु बाइक ,होंडा की hornet के भी उड़ा दिए छह्के
Royal Enfield Continental GT 650 Features
- ये एक कैफे रेसर बाइक है
- Dual Channel ABS के साथ
- सेल्फ स्टार्ट के साथ
- एनालॉग + डिजिटल मीटर
- घड़ी भी देखेगी मीटर में