Royal Enfield Super Meteor 650 के Special फीचर्स से उठा पर्दा इस अंदाज में लेगी धमाकेदार Entry रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 तीन वेरिएंट्स- एस्ट्रल, सेलेस्टियल और इंटरसेलर में आएगी. इसमें Interceptor 650 और Continental GT 650 वाला 648cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा.
Royal Enfield Super Meteor 650 के Special फीचर्स से उठा पर्दा इस अंदाज में लेगी धमाकेदार Entry
यह फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 47PS पावर और 52Nm टार्क जनरेट कर सकेगा. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा, जो स्लिपर क्लच और असिस्ट के साथ आएगा.
royal enfield super meteor 650 estimated price launch date 2022
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 के लुक को देख बोलोगे बस अब है तेरा इंतजार यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे. इसमें ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर के साथ डिस्क ब्रेक मिलेंगे.
यह भी पढ़े- Renault की 7 Seater Triber ने तोड़े सारे बिक्री के रिकॉर्ड Maruti Ertiga और Eeco को पछाड़ बन बैठी नंबर 1 Selling Car
इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलेगा. इसे 19-इंच का फ्रंट और 16-इंच का रियर व्हील दिया या है. बाइक में नया राउंड एलईडी हेडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, रेट्रो-स्टाइल विंग्ड लोगो और वाइड हैंडलबार होगी.
royal enfield super meteor 650 features
इसे टॉप वेरिएंट में सिल्वर फिनिश अलॉय कंपोनेंट मिलेंगे और निचले वेरिएंट में ब्लैक्ड-आउट ट्रीटमेंट के साथ अलॉय मिलेंगे. बाइक में स्कूप्ड सीट है, जो बेहतर कम्फर्ट और लम्बर सपोर्ट देगी.