Salman Khan Relationship with a 24 Years small Actress: अपनी बेटी की उम्र की एक्ट्रेस से इश्क़ लड़ा रहे है सलमान खान, उमैर संधू ने किया खुलासा, जानिए कौन है वह एक्ट्रेस। सलमान खान को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है वो खुद से 24 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिनके तमाम चाहने वालों को उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार है. सलमान की उम्र 56 साल है, ऐसे में हर किसी के मन में उनको लेकर पहला सवाल यही होता है कि वो शादी कब करेंगे? सलमान अब तक कई अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं, लेकिन किसी के साथ शादी तक बात नहीं पहुंच पाई. अब एक और एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जुड़ रहा है.
अगली फिल्म में नजर आने वाली पूजा हेगड़े के साथ जुड़ा है सलमान खान का नाम
Salman Khan’s name is associated with Pooja Hegde to be seen in the next film
जिस एक्ट्रेस के साथ सलमान का नाम जुड़ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि उनके साथ उनकी अगली फिल्म में नजर आने वाली पूजा हेगड़े हैं. दावा किया जा रहा है कि सलमान को पूजा से प्यार हो गया और इन दिनों दोनों एक साथ समय गुजार रहे हैं. ये दावा सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने किया है.
BREAKING NEWS : New Couple in Town !!! Mega Star #SalmanKhan fell in love with #PoojaHegde !! His production house also signed her for next 2 films !! They are spending time together now a days !! Confirmed by Salman Khan close sources. pic.twitter.com/2lkNIXH3IE
— Umair Sandhu (@UmairSandu) December 7, 2022
उमैर संधू ने हाल ही में एक ट्वीट कर बताई यह बात
Umair Sandhu recently told this in a tweet
उमैर संधू ने हाल ही एक ट्वीट करते हुए ये बात कही है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ब्रेकिंग न्यूज, टाउन में नए कपल! मेगास्टार सलमान खान को पूजा हेगड़े से प्यार हो गया है! उनके प्रोड्क्शन हाउस ने पूजा को अगली 2 फिल्मों के लिए साइन भी किया है! इन दिनों दोनों एक साथ समय गुज़ार रहे हैं. उमैर ने आगे बताया कि ये खबर सलमान खान से जुड़ी करीबी सूत्रों से कंफर्म्ड है. अब उमैर संधू की ये बात कितनी सही है इस बारे में तो सलमान या फिर पूजा हेगड़े ही बेहतर बता सकता है. लेकिन एक बात जरुर है, इस दावे से दोनों ही जबरदस्त चर्चा में आ गए हैं.
पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” में नजर आने वाली हैं
Pooja Hegde will be seen opposite Salman Khan in his upcoming film “Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan”.
बता दें, पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर सलमान लंबे समय से चर्चा में चल रहे हैं. पहले ये फिल्म दिसंबर 2022 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर बाद में इसकी रिलीज के आगे बढ़ा दिया गया. अब ये फिल्म ईद 2023 पर देखने को मिलेगी.