Monday, September 25, 2023
Homeमनोरंजनअपनी बेटी की उम्र की एक्ट्रेस से इश्क़ लड़ा रहे है सलमान...

अपनी बेटी की उम्र की एक्ट्रेस से इश्क़ लड़ा रहे है सलमान खान, उमैर संधू ने किया खुलासा, जानिए कौन है वह एक्ट्रेस

Salman Khan Relationship with a 24 Years small Actress: अपनी बेटी की उम्र की एक्ट्रेस से इश्क़ लड़ा रहे है सलमान खान, उमैर संधू ने किया खुलासा, जानिए कौन है वह एक्ट्रेस। सलमान खान को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है वो खुद से 24 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिनके तमाम चाहने वालों को उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार है. सलमान की उम्र 56 साल है, ऐसे में हर किसी के मन में उनको लेकर पहला सवाल यही होता है कि वो शादी कब करेंगे? सलमान अब तक कई अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं, लेकिन किसी के साथ शादी तक बात नहीं पहुंच पाई. अब एक और एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जुड़ रहा है.

ये भी पढ़े- ‘तू चीज बड़ी है मस्त…’ गाने पर लचकाई पाकिस्तानी खूबसूरत हसीना ने अपनी कमसन कमरिया, डांस ऐसा कि नजरें नहीं हटेंगी, देखें वायरल वीडियो

अगली फिल्म में नजर आने वाली पूजा हेगड़े के साथ जुड़ा है सलमान खान का नाम

Salman Khan’s name is associated with Pooja Hegde to be seen in the next film

pooja hegde paid 4 times more for salman khans kabhi eid kabhi diwali 001

जिस एक्ट्रेस के साथ सलमान का नाम जुड़ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि उनके साथ उनकी अगली फिल्म में नजर आने वाली पूजा हेगड़े हैं. दावा किया जा रहा है कि सलमान को पूजा से प्यार हो गया और इन दिनों दोनों एक साथ समय गुजार रहे हैं. ये दावा सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने किया है.

ये भी पढ़े- Pushpa मूवी की शूटिंग के दौरान अल्लू अर्जुन ने रख दिया रश्मिका के छाती पर हाथ, वायरल वीडियो देख उड़ जायेगे आपके होश

उमैर संधू ने हाल ही में एक ट्वीट कर बताई यह बात

Umair Sandhu recently told this in a tweet

Salman Khan to pair up with Pooja Hegde for Kabhi Eid Kabhi Diwali 1

उमैर संधू ने हाल ही एक ट्वीट करते हुए ये बात कही है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ब्रेकिंग न्यूज, टाउन में नए कपल! मेगास्टार सलमान खान को पूजा हेगड़े से प्यार हो गया है! उनके प्रोड्क्शन हाउस ने पूजा को अगली 2 फिल्मों के लिए साइन भी किया है! इन दिनों दोनों एक साथ समय गुज़ार रहे हैं. उमैर ने आगे बताया कि ये खबर सलमान खान से जुड़ी करीबी सूत्रों से कंफर्म्ड है. अब उमैर संधू की ये बात कितनी सही है इस बारे में तो सलमान या फिर पूजा हेगड़े ही बेहतर बता सकता है. लेकिन एक बात जरुर है, इस दावे से दोनों ही जबरदस्त चर्चा में आ गए हैं.

पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” में नजर आने वाली हैं

Pooja Hegde will be seen opposite Salman Khan in his upcoming film “Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan”.

a9ikvjio salman khan pooja

बता दें, पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर सलमान लंबे समय से चर्चा में चल रहे हैं. पहले ये फिल्म दिसंबर 2022 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर बाद में इसकी रिलीज के आगे बढ़ा दिया गया. अब ये फिल्म ईद 2023 पर देखने को मिलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular