Salman Khan की Ex संगीता बिजलानी दिखती है चाँद का टुकड़ा, सोशल मीडिया पर बिखेर रही अपने हुस्न का जलवा, देखे तस्वीरें

0
266

Salman Khan की Ex संगीता बिजलानी दिखती है चाँद का टुकड़ा, सोशल मीडिया पर बिखेर रही अपने हुस्न का जलवा, देखे तस्वीरें। सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी हाल ही में इंस्ताबुल में थीं। संगीता ने वहां के खूबसूरत लोकेशन पर काफी एंजॉय किया और खूब फोटोशूट भी कराया। फोटो में संगीता बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आईं।

ये भी पढ़े- घर बैठे मात्र 10 मिनट में बनेगा Driving License, नहीं खाना पड़ेगा RTO ऑफिस के धक्के, जानिए पूरी प्रोसेस

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी दिखती है बेहद खूबसूरत

salman khans ex girlfriend sangeeta bijlanis comment on their bond is melting hearts love between your partners never go away001 1

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी हाल ही में इंस्ताबुल में है। संगीता ने वहां के खूबसूरत लोकेशन पर काफी एंजॉय किया और खूब फोटोशूट भी कराया। फोटो में संगीता बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आईं।

सोशल मीडिया पर संगीता बिजलानी का वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि संगीता बिजलानी रेड कलर की ड्रेस में किसी बिल्डिंग के छत के किनारे बैठी फोटो के लिए पोज दे रही हैं। उनके आस पास पक्षी मंडरा रहे हैं, तभी पक्षी उन पर अचानक हमला कर देते हैं।

इंस्तांबुल में फोटोशूट करवाते वक़्त हुआ ऐसा

Screenshot 2020 07 04 21 48 45 003 com.instagram.android

वीडियो में साफ दिख रहा है कि संगीता बिजलानी के पैर पर एक पक्षी चोंच से मारता है। तब एक्ट्रेस पोज देते हुए चौंक जाती हैं घबरा कर अपना पैर पीछे खींच लेती है। यह वीडियो 90 के दशक की सेंसेशन संगीता बिजलानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘रील वीएस रियल’.

ये भी पढ़े- बैतूल के महुए से बनेगी England में चाय, बैतूल से यूरोपीय देशों में जाएगा 100 टन महुआ, जानिए इस महुए की खासियत

सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकी है संगीता बिजलानी

sangeeta sixteen nine

बता दें कि संगीता बिजलानी का नाम एक समय में सलमान खान के साथ जुड़ा था और कहा जाता है कि वह सलमान को डेट कर रही थीं और बात शादी तक पहुंच गई थीं। हालांकि बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया और संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली। हालांकि बाद में संगीता का उनसे भी तलाक हो गया। संगीता ने कातिल से 1987 में डेब्यू किया था। बाद में वह त्रिदेव, योद्धा, जुर्म और इज्जत जैसी फिल्मों में नजर आईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here