Sunday, June 4, 2023
Homeमनोरंजनसलमान खान की रिंग ने खींचा अपनी ओर सबका ध्यान, क्या चुलबुल...

सलमान खान की रिंग ने खींचा अपनी ओर सबका ध्यान, क्या चुलबुल पांडे ने चुपके से कर ली सगाई, जानिए आखिर क्या है सच

Salman Khan Ring In Hand: सलमान खान की रिंग ने खींचा अपनी ओर सबका ध्यान, क्या चुलबुल पांडे ने चुपके से कर ली सगाई, जानिए आखिर क्या है सच. सलमान खान की रिंग चर्चा में आई जो उन्होंने अपने हाथों में पहनी थी।

शादी को लेकर चर्चा में आये दबंग खान

salman khan ring in hand

Salman Khan: सलमान खान आए दिन अपने काम और बाकि चीजें की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. हालांकि दबंग खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल आईफा 2023 का आयोजन यस आइलैंड में होगा, जिसके लिए एक प्री मीट रखी गई थी और इस दौरान सलमान खान की रिंग चर्चा में आई जो उन्होंने अपने हाथों में पहनी थी. इवेंट में सलमान खान ग्रीन शर्ट और ग्रे पैंट सूट में पहुंचे थे, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे, लेकिन हर किसी की नजरें उनके रिंग पर जाकर टिक गई.

यह भी जाने :तहलका मचाने आ रहा है Made in India iPhone, अब भारत में ही होंगे तैयार, कीमत जान कर हो जाओगे हैरान

एक इवेंट के दौरान सलमान खान के मिडिल फिंगर में दिखी रिंग

3479711450 salman khan actor ring fans viral pictures

सलमान खान ने इस इवेंट के दौरान हाथ में अपना फेवरेट ब्रेसलेट तो पहना ही था और इस दौरान उन्होंने मिडिल फिंगर में रिंग पहनी थी. इससे पहले सलमान खान की उंगली में ऐसी रिंग नहीं देखी गई थी. इसे सलमान की लकी रिंग बताया जा रहा है. एक तरफ जहां फैंस इसे एक्टर की सगाई के साथ जोड़कर देख रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे लकी रिंग के तौर पर देखते हैं. बता दें इससे पहले सलमान खान की उंगली में ऐसी रिंग नहीं देखी गई थी. इसे सलमान की लकी रिंग बताया जा रहा है.

यह भी जाने :तारक मेहता की कोमल भाभी की कॉलेज की फोटो हुई वायरल, हॉटनेस में बबिता जी भी इनके आगे फ़ैल, देखे कुछ वायरल Unseen तस्वीरें

सोशल मिडिया पर सलमान की रिंग के साथ हुई तस्वीरें तेजी से वायरल

5 1

सोशल मीडिया पर सलमान खान की रिंग के साथ की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इसी लकी ही मान रहा है, तो कुछ लोग सगाई के कयास भी लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, सलमान खान तो पूरे ही लकी हैं, उन्हें क्या किसी लकी चीज को पहनने की जरूरत है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये रिंग सलमान को पिता सलीम खान ने दी है, जैसा कि उन्होंने अपने सभी बच्चों को दिया है. कुछ यूजर सगाई की बातें भी करने लगे लेकिन जब उन्होंने सलमान खान की मिडिल फिंगर में रिंग देखी तो उनकी खुशी पलभर में टूट गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular