सामंथा की हिंदी थ्रिलर फिल्म यशोदा का टीजर सामने आया है। फिल्म में एक्ट्रेस प्रेग्नेंट महिला का रोल निभाने वाली हैं।1 मिनट के इस टीजर में एक्शन और थ्रिलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। टीजर की शुरुआत में एक डॉक्टर यशोदा को उसका ख्याल रखने की सलाह देती है। लेकिन कहानी में संमाथा को वही सारे काम करने पड़ते हैं, जो उसके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
टीजर में कई ऐसे सीन हैं, जिसमें सामंथा बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। यशोदा एक फीमेल लीड फिल्म है, जिसे कुल 5 भारतीय भाषाओं – तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी तक फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।
