Sunday, June 4, 2023
HomeTech newsSamsung और Realme जैसी कंपनी को टक्कर देगा Oppo का यह धासु...

Samsung और Realme जैसी कंपनी को टक्कर देगा Oppo का यह धासु फ़ोन, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Oppo Reno 9 Pro+ Mobile: Samsung और Realme जैसी कंपनी को टक्कर देगा Oppo का यह धासु फ़ोन, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स। ओप्पो कंपनी ने आते ही मार्केट में धमाल मचा दिया है चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो एक के बाद एक अपने जबरदस्त फोन मार्केट में ला रही है हाल ही में बताई गई जानकारी के अनुसार ओप्पो इस महीने के नवंबर में अपने एक और जबरदस्त रेनो 9 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है |

आने वाले महीने में जल्द ही होगा लांच Oppo का यह शानदार स्मार्ट फोन

OPPO Reno 9 Pro 5G 1

इसमें Reno ने अपने Reno 9 स्नैप ड्रैगन 778 G जैसे जबरदस्त मोबाइल को शामिल किया है ( Reno 9 Series ) आने वाले महीने में जल्द ही लांच हो सकती है जो अपने कॉन्पिटिटिव को मुंहतोड़ जवाब देगी इससे चलने वाली और मोबाइल कंपनियों में हड़कंप मच गया है

यह भी पढ़े- Oppo और Vivo पत्ता साफ करने आया Samsung का स्टाइलिश 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में बम फीचर्स, भरोसे वाला ब्रांड

Samsung और Realme जैसी कंपनी को लगा तगड़ा झटका

maxresdefault 5 2

Oppo Reno 9 Pro+ Mobile : सैमसंग और रियलमी जैसी कंपनी को टक्कर देने के लिए चाइनीज कंपनी ने अपना आतंक मचाया हुआ है यह इतनी सस्ती कीमत पर जबरदस्त फोन लांच कर रहे हैं जिससे अन्य निर्माता कंपनी को समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं हाल ही में Oppo Reno 9 Pro+ के मार्केट में आने की खबरें तेरी से चल रही है और जल्द ही यह फोन मार्केट में आ सकता है जिससे दूसरे कॉम्पिटेटिव कंपनियों को तगड़ा झटका मिलने वाला है |

ये भी पढ़े- Flipkart पर मिल रहा है सबसे सस्ता और बजट वाला Laptop, कीमत जान खरीदने को टूट पड़े लोग, स्पीड से खत्म हो रहा स्टॉक

आखिर क्यों होते है चाइना के फ़ोन सस्ते ?

अक्सर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि चाइनीस फोन आखिर सस्ते क्यों होते हैं तो आपको बता दें कि चीन में मोबाइल निर्माण करने के लिए कंपनियों को ज्यादा खर्चा नहीं करना होता है यहां पर अच्छे और कुशल कारीगर सस्ते दामों पर उपलब्ध हो जाते हैं क्योंकि यहां पर जनसंख्या की सबसे ज्यादा भरमार है इसलिए यहां पर फोन सस्ते कीमत पर बनाना सरल और आसान हो जाता है इसलिए यहां पर कम लागत होने के कारण फोन सस्ते दामों पर मिल जाता है |

RELATED ARTICLES

Most Popular