Sapna Choudhary ने पल्लू उतार कर ऐसी कमर लचकाई, सोशल मिडिया पर मचा बवाल, वीडियो देख फैंस का निकला पसीना हरियाणवी हसीना सपना चौधरी ने अपने डांस के हुनर से दुनियभार में पहचान बनाई है। हरियाणवी गानों पर सपना चौधरी के दमदार डांस के दीवाने उनकी हर अदा पर फिदा हो जाते हैं। सपना के ठुमके इतने कातिलाना होते हैं कि देखने वालों की दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं। सिर्फ अपने डांस और सिंगिंग को लेकर ही नहीं बल्कि सपना चौधरी अपने देसी अंदाज को लेकर भी खूब पॉपुलर हैं। सपना जब भी सोशल मीडिया पर अपना नया वीडियो शेयर करती हैं तो फैंस का दिल जीत लेती हैं।
अपने नए वीडियो में दुपट्टा उतार कर ठुमके लगते नजर आयी सपना (Sapna was seen dancing by taking off her scarf in her new video)

हाल ही में सपना चौधरी अपने नए वीडियो में दुपट्टा उतारकर बेहद ही स्टाइल अंदाज में कमर लचकाती हुई नजर आ रही हैं। कभी जुल्फों को लहराती हैं तो कभी कमर मटकाती हुई बिजलियां गिरा रही हैं। सपना चौधरी ने इस दौरान हरे रंग का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है।
यह भी पढ़े- ‘आप जैसा कोई मेरी…’गाने पर आईटम गर्ल मलाइका की अदाओ ने ढाया कहर, डांस देख फैन्स हुए घायल
म्यूजिक ‘चर्चा बाजार में’ में दिखाया बेबाक अंदाज (Unprecedented style shown in the music ‘Charcha Bazaar Mein’)
सपना चौधरी के इस वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक बज रहा है- चर्चा बाजार में… । बता दें कि सपना का देसी और बेबाक अंदाज ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। सपना के फैंस उनके इसी कातिलाना अंदाज के दीवाने हैं। सपना ने सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्की हिंदी सिनेमा जगत में भी अपनी धमक बनाई है। सपना ने हिन्दी फिल्म वीरे की वेडिंग, दोस्ती के साइड एफेक्ट जैसी फिल्मों में भी अपने हुनर का जादू चलाया है। इसके अलावा वो टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था।