Monday, October 2, 2023
Homeमनोरंजनबीच सड़क पर ठुमक-ठुमक कर नाची सपना चौधरी, उन ठुमकों से गरमाया...

बीच सड़क पर ठुमक-ठुमक कर नाची सपना चौधरी, उन ठुमकों से गरमाया माहौल, वीडियो के एन्ड में दी फ्रेंच Kiss, देखे वीडियो

Sapna Choudhary Bold Dance Video: बीच सड़क पर ठुमक-ठुमक कर नाची सपना चौधरी, उन ठुमकों से गरमाया माहौल, वीडियो के एन्ड में दी फ्रेंच Kiss देखे वीडियो। Sapna Choudhary ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैन्स के होश उड़ गए हैं। बोल्ड डांस मूव्स से सपना ने लोगों को दीवाना बनाया ही है, साथ ही, लास्ट में किस देकर फैन्स को बेकाबू कर दिया है।

हरियाणा की फेमस डांसर ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर (Haryana’s famous dancer wreaks havoc on social media)

हरियाणा की जान, डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को जितनी पॉपुलैरिटी अपने गानों और यूट्यूब के वीडियोज से मिली है, उतना ही फेम अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स और रील्स से भी मिला है. सपना के इंस्टाग्राम पोस्ट्स की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है और सभी उन्हें देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। सपना ने हाल ही में एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैन्स बेकाबू हो गए हैं. बीच सड़क पर बोल्ड डांस मूव्स दिखाने के साथ-साथ सपना ने इस वीडियो में एक किस (Sapna Choudhary Kiss) भी दिया है। आप भी वीडियो देखिए.. 

सलवार सूट पहन किया मस्त वाला डांस (Mast Wala Dance Wearing Salwar Suit)

आइए आपको बताते हैं कि हम यहां सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के कौनसे वीडियो के बारे में बात कर रहे हैं. सपना का जो लेटेस्ट सोशल मीडिया या यूं कहें सपना का जो लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट है, उसमें हरियाणा की इस हसीन डांसर ने बीच सड़क पर जबरदस्त ठुमके लगाए हैं. हवा में लहराते बाल और नीले सलवार सूट में सपना ‘गाम की बहू’ (Gaam ki Bahu Sapna Choudhary) गाने पर नाच रही हैं. 

ये भी पढ़े- अपनी नन्ही परी को लेकर घर पहुंची अलिया भट्ट, हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, बच्ची की Cuteness देख आप भी बोलोगे कितनी स्वीट है यार, देखे वीडियो

डांस के अंत में अपने फैंस को दी फ्लाइंग किश (At the end of the dance, he gave a flying kiss to his fans.)

Sapna Choudhary ने ऐसा डांस किया है कि स्टेप्स के बीच उनका दुपट्टा भी सरकता नजर आ रहा है. बता दें कि डांस से ज्यादा कुछ और है जो लोगों को भा रहा है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस वीडियो का अंत सबसे हसीन है और वही पार्ट लोगों के दिलों की धड़कनों को बढ़ा रहा है. दरअसल अंत में, डांस करने के बाद सपना अपने फॉलोअर्स को, कैमरे में देखते हुए एक फ्लाइंग किस देती हैं, जिन्होंने उनके फैन्स को घायल कर दिया है.

ये भी पढ़े- खूबसूरती में एक-दूसरे को टक्कर दे रही ये मां-बेटी, मां-बेटी की वायरल तस्वीरें देख घायल हो रहे फैंस, देखिये वायरल तस्वीरें

सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो वायरल और आ रहे है कई कमैंट्स (Video is going viral on social media and many comments are coming)

पोस्ट होने के कुछ ही घंटों में सपना के इस वीडियो को 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कई सारे कमेन्ट्स भी आ चुके हैं. इस वीडियो को सपना चौधरी के फैन्स फटाफट शेयर भी कर रहे हैं.  

RELATED ARTICLES

Most Popular