Sara Ali Khan पर भी हुआ मलाइका अरोरा की चाल का असर कमर मटकाते निकली जिम से बाहर लोगो ने उड़ाया मजाक यूं तो सारा अली खान की हर अदा अनूठी हैं लेकिन उनका लोगों से घुलने-मिलने का अंदाज सबसे ज्यादा भाता है. लेकिन हसीना की मस्तानी चाल भी किसी से कम नहीं है. खासतौर से जिम से बाहर निकलते हुए जिस तरह से सारा मटकते हुए चलती है उसके चर्चे अब सोशल मीडिया पर होने लगे हैं.
हालांकि लोग उनकी इस ठुमकों वाली चाल का मजाक ज्यादा उड़ा रहे हैं और सारा को ऐसे ना चलने की नसीहत भी दे रहे हैं. लेकिन सारा भला किसकी मानने वाली हैं. आज एक्ट्रेस को एक बार फिर से जिम के बाहर स्पॉट किया गया जहां वर्क आउट के बाद सारा फिर से अपनी मस्तानी चाल से सभी को दीवाना बना गईं.
Sara Ali Khan पर भी हुआ मलाइका अरोरा की चाल का असर कमर मटकाते निकली जिम से बाहर लोगो ने उड़ाया मजाक

यह भी पढ़े- अर्जुन कपूर की माशूका Malaika Arora ने मचाया बवाल कोट में हाथ डाल करवाया ग्लैमरस हॉट फोटोशूट जिसे देख लोगो का दिल हुआ गार्डन गार्डन
Sara Ali Khan Gym Look सारा अली खान जिम लुक
वहीं अब सारा की चाल देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. सारा पिंक शॉर्ट्स और व्हाइट टॉप में स्पॉट हुईं. सिर पर कैप, हाथ में ब्लैक वॉटर और मटक-मटक कर चलकर आतीं सारा को जिसमें भी इस अंदाज में देखा वो उन पर यकीनन फिदा हो गया. लेकिन कुछ ही देर में इस वीडियो पर कमेंट आने लगे जिनमे लोग सारा की वॉकिंग स्टाइल पर सवाल उठाते नजर आए.

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे कमेंट
किसी ने कहा कि सारा नॉर्मल तरीके से क्यों नहीं चलती तो कोई ठुमकों वाली चाल का मजाक उड़ाता दिखा. अतरंगी रे जैसी हिट फिल्म देने के बाद अब सारा विक्की कौशल के साथ अनटाइटल्ड मूवी में दिखेंगीं तो वहीं विक्रांत मैसी के साथ वो गैसलाइट में नजर आएंगीं.
वैसे सारा के स्टाइल का जवाब नहीं. इन दिनों ये हसीना सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाई रहती हैं. फिर चाहे बात जिम लुक्स की हो या पार्टी लुक्स की. हाल ही में दिवाली बैश के दौरान उनका अंदाज सभी को खूब भाया. हालांकि बोल्डनेस के मामले में सारा जाह्नवी से पिछड़ती हुई सी लग रही हैं लेकिन स्टाइल के मामले में सारा सबसे आगे हैं.