Friday, March 31, 2023
HomeTrendingसरिया सीमेंट के रेट में आयी गिरावट अगर आप भी घर बनाना...

सरिया सीमेंट के रेट में आयी गिरावट अगर आप भी घर बनाना चाहते है बना लीजिये , ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा

Trending: सरिया सीमेंट के रेट में आयी गिरावट अगर आप भी घर बनाना चाहते है बना लीजिये, सीमेंट-ईंट-सरिया की कीमतें काफी कम हो गई हैं। आपके पास अच्छा मौका है, जानिए इनका क्या रेट चल रहा है.

ये भी जानिए: महिंद्रा ने लांच की इलेक्ट्रिक कार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ला देगी सुनामी, जानिए क्या है खास बात

अगर आप भी घर बनाना चाहते है तो जानिए

अगर आप भी अपना मकान बनाने का सोच रहे हैं तो जल्द बनवाना शुरू कर दें. ऐसा मौका फिर बार-बार नहीं मिलने वाला है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि मकान बनाने वाली सामग्रियों, जैसे-ईंट-सीमेंट-सरिया की कीमतें काफी कम हो गई हैं. बता दें कि कुछ समय पहले तक मकान बनाने वाली सामग्रियों की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं लेकिन अब फिर से सीमेंट और सरिया की कीमतों में गिरावट आ गई है. मानसून की वजह, सरकार के नए रेट और मांग में कमी की वजह से इनकी कीमतों में गिरावट आई है.

sariya sixteen nine

सरिया के रेट

एक खबर के मुताबिक, जो टीएमटी सरिया खुदरा भाव में अप्रैल में 75 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा था उसकी कीमत अभी 65 हजार रुपये प्रति टन के करीब आ गयी है. सरिया की खुदरा कीमत 60 रुपये प्रति टन से नीचे आ चुकी है जो कि अप्रैल में 80 हजार का लेवल पार कर गया था. इतना ही नहीं, ब्रांडेड सरिया का भाव भी एक लाख रुपये प्रति टन से घट कर 85 हजार रुपये प्रति टन से नीचे पहुंच गया है.

images 3

सस्ता हुआ सीमेंट

वहीं, सीमेंट के भाव में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जहां अप्रैल में 50 किलो सीमेंट की बोरी की कीमत 450 रुपये के पार पहुंच गई थी. अब इसकी कीमत 400 रुपये से भी नीचे आ गई है. बिड़ला उत्तम सीमेंट की एक बोरी की कीमत पहले 400 रुपये थी, वहीं अब इसका भाव कम होकर 380 रुपये हो गया है. ऐसे ही बिड़ला सम्राट का भाव 440 रुपये से घटकर 420 रुपये बोरी और एसीसी सीमेंट का भाव 450 रुपये से घटकर 440 रुपये बोरी हो गया है. नॉर्मल सीमेंट भी अब 315 रुपये बोरी मिल रहा है.

download

इटो के रेट भी हुए कम

ईंट की कीमतों में भी इस दौरान गिरावट देखने को मिली है. ईंट की कीमतों में 1 से 2 हजार रुपये प्रति हजार यूनिट की गिरावट आई है. सिटी में एक नंबर की 1000 ईंटें 5500 रुपये में बिक रही हैं,  दो नंबर की हजार ईंटों का दाम 4500 रुपये और तीन नंबर की हजार ईंटों की कीमत 3500 रुपये है. यूपी ब्रिक्स 5,300 रुपये प्रति हजार यूनिट और हरियाणा ब्रिक्स 5,500 रुपये प्रति हजार यूनिट के हिसाब से बिक रहा है. बता दें कि पिछले महीने तक  इसका दाम 6000 रुपये के पार था.

और भी

इसके आलावा मकान बनाने वाली अन्य सामग्रियों, जैसे टाइल्स, रेत और डस्ट सभी की कीमतों में भी कमी देखने को मिली है.

RELATED ARTICLES

Most Popular