Sunday, June 11, 2023
HomeAstrologyकाम की बातसातवें आसमान से औंधे मुँह गिरे सरिया सीमेंट के भाव, जल्द बनाये...

सातवें आसमान से औंधे मुँह गिरे सरिया सीमेंट के भाव, जल्द बनाये सपनो का महल, जाने आज के ताजे भाव

सातवें आसमान से औंधे मुँह गिरे सरिया सीमेंट के भाव, जल्द बनाये सपनो का महल, जाने आज के ताजे भाव इस समय सरिया और सीमेंट दोनों के भाव में काफी गिरावट आई हुई है. ऐसे में यदि आप घर बनाने के लिए इनके भाव गिरने का इंतजार कर रहे थे तो यह शायद सही समय है. कहा जाता है कि घर बनाना आसान काम नहीं है. आसान इसलिए नहीं है क्योंकि घर बनाने में लिए जिन चीजों की जरूरत होती है, उनके दाम आसमान छू रहे होते हैं. सबसे जरूरी है ईंट, सरिया और सीमेंट. ईंटों के दाम में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलता, लेकिन सीमेंट (Cement Prices) और सरिया के भाव (Saria Prices) बड़ी जल्दी बदलते हैं. फिलहाल सीमेंट और सरिया दोनों के ही भाव गिर चुके हैं. ऐसे में यदि आप घर बनाने के लिए इसी का इंतजार कर रहे थे तो सही समय आ गया है.

यह भी पढ़े- भरी महफ़िल में टाइगर श्रॉफ की गोद में बैठना श्रद्धा को पड़ गया भारी, Oops मोमेंट का हुई शिकार, वीडियो देख बन जायेगा माहौल

सरिया सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट

image 1181

मकान में इस्तेमाल होने वाली सामग्री सरिया और सीमेंट के दाम समय-समय पर घटते और बढ़ते रहते हैं. पिछले 6 महीनों में ही स्‍टील के दाम (TMT Bars Rate) 40 फीसदी तक गिर गए हैं. ऐसे में आपका मकान बनाने पर लगने वाला खर्च कम हो जाएगा.

सपनो का महल बनाने का सुनहरा मौका

image 1182

आपको बता दे की , घर मकान में इस्तेमाल होने वाली चीजें अभी सामान्य स्थिति पर बनी हुई है. ऐसे में अगर आप इस समय घर बनाने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर समय है. वहीं अभी सरिया के रेट की बात करें तो सरिया का रेट 70,000 प्रति टन के आसपास चल रहा है. वहीं सरकार सरियों पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी अलग से लेती है जबकि सीमेंट के रेट की बात करें तो सीमेंट का रेट 400 रूपये प्रति बोरी के नीचे चल रहा है.

सातवें आसमान से औंधे मुँह गिरे सरिया सीमेंट के भाव, जल्द बनाये सपनो का महल, जाने आज के ताजे भाव

यह भी पढ़े- नहाते हुये लोगों के सामने क़यामत बनकर टूटी Sapna Choudhary, कातिलाना ठुमको ने बरसाया पानी

उथल पुथल हुये सरिया के दाम

image 1183

मकान की मजबूती के लिए सरिया सबसे जरूरी चीजों में से एक है. इसकी कीमतों में बदलाव अक्सर होता रहता है. आज आपको सरिया जिस रेट पर मिल रहा है हो सकता है कल उसकी कीमतें बढ़ जाए. लेकिन इसका सीधा असर आपके बजट पर पड़ता है. ऐसे में आपको मकान का काम शुरू करने से पहले अपने लोकल मार्केट में इसकी कीमतों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular