SBI Schemes: SBI बैंक आपकी बेटी की पढाई और शादी के लिए देगी 15 लाख रूपये, करोड़ो खाताधारकों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, जानिए पूरी स्कीम। केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से बेटियों के लिए कई खास स्कीम चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Sukanya Samriddhi Acoount) आपकी बेटियों के लिए एक ऐसा ऑप्शन लेकर आया है, जिसमें आपकी बेटी को पढ़ाई या फिर शादी के लिए मोटा फंड मिल जाएगा।
SBI बैंक दे रहा है सुकन्या समृद्धि स्कीम (SBI Bank is offering Sukanya Samriddhi Scheme)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Scheme) की सुविधा दे रहा है, जिसमें सिर्फ 250 रुपये जमा करके आप अपनी बेटी को लखपति बना सकते हैं। एसबीआई ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है।
आपकी बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए है SBI बैंक की ये स्कीम (This scheme of SBI Bank is for the safe future of your daughters)
इस सरकारी स्कीम में आपकी गारंटीड इनकम होती रहेगी। इसके साथ ही आपको टैक्स में छूट का भी फायदा मिलेगा। यह स्कीम खास गर्ल चाइल्ड के लिए है। लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस स्कीम की सुविधा सरकार की ओर से दी जाती है।
सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि स्कीम पर मिलेगा 7.6% ब्याज (Government will get 7.6% interest on Sukanya Samriddhi Scheme)
इसके अलावा सरकार इस समय सुकन्या समृद्धि स्कीम पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही है। इसके अलावा आप 2 बेटियों के लिए यह स्कीम ले सकते हैं। वहीं, अगर पहली बेटी होने के बाद में जुड़वा दो और बेटियां होती हैं तो इस स्थिति में तीनों बेटियों को इस सरकारी स्कीम का फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़े – भारत का काला इतिहास है आज का दिन, इसी दिन हुई थी इंदिरा गाँधी की हत्या, कुछ फैसलों ने बदल दिया इतिहास, जानिए
मात्र 250 रूपये से इस स्कीम को चालू करवा सकते है (You can get this scheme started with just Rs.250.)
आप मिनिमम 250 रुपये के डिपॉजिट से इस स्कीम को शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आपको एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये जमा करने होते हैं।
इस खाते को अधिकतम 15 साल के लिए खुलवा सकते है (This account can be opened for a maximum period of 15 years)
आप इस खाते को अधिकतम 15 साल के लिए ओपन करा सकते हैं। अगर आप इस स्कीम की किश्तों को समय पर जमा नहीं करते हैं तो आपको 50 रुपये पेनाल्टी के रूप में देने होंगे।