New Look Yamaha RX 100 Yamaha: RX 100 का नया लुक देख Bullet और JAWA को लगेगा 440 वाल्ट का झटका, कम कीमत में 60 kmpl का शानदार माइलेज। किसी जमाने में युवाओं की पहली पसंद और बच्चों का सपना Yamaha RX 100 का अचानक Production बंद होने और फिर लगभग तीन दशक निकल जाने के बाद एक बार फिर ये मोटरसाइकिल चर्चा में है।
Yamaha RX 100 का नया वर्जन कब होगा लांच (When will the new version of Yamaha RX 100 be launched?)

एशियन मार्केट में पहचान दिलाने वाली Yamaha RX 100 को जल्द लॉन्च किया जाएगा The Yamaha RX 100 that will make a mark in the Asian market will be launched soon, Yamaha RX 100 Yamaha को Asian Market में पहचान दिलाने वाली इस मोटरसाइकिल के बंद होने के पीछे की कहानियां भी दिलचस्प हैं। लेकिन अब इसके Relaunch की चर्चा है और इस बात को खुद यामाहा ने भी माना है कि वे इस Motorcycle के new model पर काम कर रहे हैं। जल्द ही इसको लॉन्च भी किया जाएगा।
जानिए Yamaha की True Legendary Bike RX 100 के बंद होने का कारण (Know the reason behind the discontinuation of Yamaha’s True Legendary Bike RX 100)

Yamaha की True Legendary Bike में से एक RX100 के बंद होने के पीछे भी कई कहानियां है लेकिन सच ये है कि इस two stroke bike production 1996 में इसलिए बंद कर दिया गया क्योंकि ये pollution norms को पूरा नहीं कर रही थी। इसके बाद इसकी कई Generations भी लॉन्च की गईं जिनमें से RXZ और RX135 सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई लेकिन उन दोनों का प्रोडक्शन भी बाद में इन्हीं कारणों से बंद कर दिया गया।
पुरानी आन-बान-शान के साथ वापिस लौटेगी युवा दिलो की धड़कन Yamaha RX 100 (Yamaha RX 100 will return with its old glory)

अब सवाल ये उठता है कि क्या RX100 अपनी पुरानी शान के साथ ही वापस लौटेगी, या किसी अन्य 100 सीसी की बाइक की तरह केवल एवरेज ड्रिवन बाइक बन कर गुमनामी में खो जाएगी। आइये जानते हैं इस मोटरसाइकिल के इतिहास से लेकर आज तक की कहानी।
90 के दशक की Yamaha RX 100 में होंगे कई नए बदलाव (Yamaha RX 100 from the 90s will get many new changes)

90 के दशक की यह बाइक आज भी लोगों के बीच सुर्ख़ियों में बनी रहती है कई लोग इसे मॉडिफाई कार करके चला रहे हैं। अब जब इंजन को ही पूरी तरह से बदला जाएगा तो ये कहना गलत नहीं होगी कि पुरानी RX100 की फीलिंग तो नहीं ही होगी। साथ ही इंजन के टू स्ट्रोक से 4 स्ट्रोक में बदलने के कारण मोटरसाइकिल का पंच कहीं न कहीं खत्म होगा। लेकिन ये Futuristic होगी और आज के हिसाब से तैयार की जाएगी।
ज्यादा कीमत होने के कारण नहीं बिक पायी थी यामाहा की “Ambassador-350”(Yamaha’s “Ambassador-350” could not be sold due to high price)
अपनी सफलता को देखते हुए Yamaha ने इस बाइक को भारतीय बाजारों में भी लॉन्च करने का फैसला किया. 1983 में, यामाहा ने एस्कॉर्ट्स ग्रुप के साथ मिलकर RD-350 के भारतीय संस्करण को “Ambassador-350” नाम से पेश किया। रेसिंग के शौकीन यहां थे, लेकिन विदेशों की तुलना में उनकी संख्या बहुत कम थी। देश की अर्थव्यवस्था भी ग्रामीण और कृषि प्रधान थी। बाजार नहीं खुला। ऐसे में इसकी महंगी कीमतों के चलते लोग इससे दूर हो गए।

शानदार फीचर्स और अट्रैक्टिव लुक के जल्द होगी भारत में लांच (Will be launched in India soon with great features and attractive look)
यामाहा कंपनी अब वापस से RX 100 बाइक को लॉन्च करने जा रही है आइए जानते हैं इसके शानदार फीचर्स को गौरतलब है कि यामाहा की बाइक पुरानी बाइक जैसी ही है इसकी सीड्स की डिजाइन पुराने लुक में ही नजर आ रही है पर इस बार कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स भी दे रही है यह बाइक एक किफायती सेगमेंट में दस्तक दे सकती है।