Sunday, June 4, 2023
HomeTrendingशादी में बिन बुलाये बाराती की हुई मेहमान नवाजी, दूल्हे से मांगी...

शादी में बिन बुलाये बाराती की हुई मेहमान नवाजी, दूल्हे से मांगी खाना खाने की परमिशन, देखे वीडियो में दूल्हे का रिएक्शन

student ne maangi dulhe se khana khane ki permission: शादी में बिन बुलाये बाराती की हुई मेहमान नवाजी, दूल्हे से मांगी खाना खाने की परमिशन, देखे वीडियो में दूल्हे का रिएक्शन। हाल ही में एक घटना मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुई, जिसमें एक लड़का बिन बुलाए शादी में घुस गया और खाना खाने लगा. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पूछने पर पता चला कि वह एमबीए का स्टूडेंट है और हॉस्टल का खाना सही नहीं होने पर बेगानी शादी में खाने के लिए आया था. पकड़े जाने पर शादी में मौजूद लोगों ने उससे बर्तन धुलवाया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बिन बुलाए शादी में पहुंच गया और फिर दूल्हे के पास जाकर एक सेल्फी वीडियो बनाया. वीडियो में उसने दूल्हे से साफ-साफ बताया कि वह हॉस्टल से खाना खाने के लिए आया है

ये भी पढ़े- दादा-परदादा के ज़माने के बिल की फोटो हुई वायरल, मात्र 18 रुपये में मिलती थी साइकिल, लोग बोले इतनी सस्ती

बिन बुलाये बाराती बने छात्र ने दूल्हे से मांगी खाना खाने की परमिशन

The student became an uninvited baraati and asked the groom for permission to eat food.

medium 2022 12 02 70f96559d1

ट्विटर पर आईएएस अधिकारी अविनाश शरण (@AwanishSharan) ने इस वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ‘भगवान आपको आशीर्वाद दे.’ 45 सेकेंड के वीडियो में एक शख्स दूल्हे के पास आकर बैठ गया और फिर उसने कहा, ‘आपकी शादी में हम आए हैं और हमको पता नहीं है कि आपका नाम क्या है और घर कहां हैं. हम हॉस्टल में रहते हैं, हमको भूख लगी थी तो हम आ गए खाना खाने. क्या आपको कोई दिक्कत?’ फिर दूल्हे ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. फिर लड़के ने ऑन कैमरे में स्वीकार किया कि मैं जब जा रहा था तो देखा कि खाना-पीना चल रहा था तो घुसकर खा लिया. हॉस्टल में बनाए नहीं थे खाना. इसलिए हमने सोचा कि आपको बोल दे.

ये भी पढ़े- दुनिया की सबसे महँगी शादी, 90 करोड़ में सजी मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा, खर्च इतना की टूट गए सारे रिकॉर्ड

दूल्हे ने ख़ुशी ख़ुशी खाना खाने की परमिशन दे दी और साथ में हॉस्टल वाले लड़को के लिए भी ले जाने के लिए बोला

The groom happily gave permission to eat food and also asked to take it for the hostel boys.

full

फिर शख्स ने दूल्हे को बधाई देते हुए कहा, ‘शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं आपको. बस यही बोलना था.’ यह सुनकर दूल्हे के चेहरे पर चौड़ी सी मुस्कान थी और बोला- अपने हॉस्टल के लिए भी लेते जाना. हॉस्टल के बच्चा लोगों के लिए लेते जाना. फिर वह शख्स कहता है कि ठीक है भैया. इस वीडियो को लोग एक मिसाल के तौर पर देख रहे हैं कि अगर कोई स्टूडेंट या हॉस्टल का छात्र शादी में खाने के लिए आया तो उसके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए.

देखे इस वायरल वीडियो पर लोगो की प्रतिकिया

See the reaction of people on this viral video

वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं भी कई बार ऐसे ही किसी शादी में खाने के लिए घुस जाता था और फिर हॉस्टल. यह जीवन की सुनहरी यादों में से एक है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दिल जीत लिया भाई ने.’

RELATED ARTICLES

Most Popular