शख्स ने पूछा एक रात का कितना लेती हो बबिता जी, जवाब देकर बबिता जी ने बना दिया माहोल देश के हर घर में मौजूद मशहूर टेलीविजन शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” देश भर में लोगों का पसंदीदा शो को लगभग सभी आयु वर्ग के लोगों ने देखा है क्योंकि यह सीरियल बच्चों से लेकर बड़ों तक बहुत लोकप्रिय है। वही शो की लोकप्रियता पहले से ही कई कलाकारों के जाने से कम हुई है, आज हम आपको आप सब की पसंदीदा एक्ट्रेस बबिता जी की से जुड़ा एक किस्सा लेकर आये है। जिसे सुनकर आप भी हो जाओगे हैरान। ..,
युवा दिलो पर राज करती है बबिता जी

तारक मेहता में बबिता का रोल प्ले कर रहीं मुनमुन दत्ता की खूबसूरती के लाखो दीवाने है, एक्ट्रेस मुनमुन के साथ सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक आपत्तिजनक टिपण्णी करने का मामला सामने आया है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जिसके बाद उनका बयान लोगों के बीच काफी बटोर रहा है। आइये जानते पूरा माजरा क्या है।
शख्स ने पूछा बबिता जी से एक रात का रेट

आपको बता दे साल 2018 में मुगौरतलब है कि- एक्ट्रेस मुनमुन ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वारी फैंस के बीच साझा की थी। इसमें वो पीले रंग का घाघरा चोली पहने बेहद ही खूबसूरत लुक में नजर आ रहीं थीं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर डिवाइन नाम के शख्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि- एक रात का कितना? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा कि – क्यों बे साले….” । उस कथित फोटो पर यूजर ने बेहूदा कमेंट किया है।
बबिता जी ने दिया करारा जवाब
इस तरह के बेहूदा कमेंट को पढ़कर मुनमुन दत्ता अपना आपा खो बैठीं कि उन्होंने जमकर उसे सोशल मीडिया पर गालियां दीं। आगे मुनमुन ने लिखा कि अगर मर्द हो तो सामने आओं और फिर बोलो। तुम्हें ब्लॉक करने से पहले मैंने सोचा कि तुम्हारी औकात एक बार बताना बेहद जरूरी है. अब यहां से दफा हो जाओं और अपनी वाहियात सी शक्ल लेकर।

मुनमुन ने कर दी यूज़र की बोलती बंद
आपको बतादे तारक मेहता शो की बबिता जी ने इस कमेंट करने वाले यूजर मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं मुनमुन ने जवाब देते हुए यूज़र की बोलती बंद कर दी। यदि कोई अन्य महिला होती तो यह हो सकता था की वह इस व्यक्ति को नजर अंदाज कर देती।